CWC Meeting 2023: अगले साल मोदी का विजय रथ रोकने की कवायद, क्या सफल हो पाएगा कांग्रेस का ये मास्टर प्लान?
Advertisement
trendingNow12022601

CWC Meeting 2023: अगले साल मोदी का विजय रथ रोकने की कवायद, क्या सफल हो पाएगा कांग्रेस का ये मास्टर प्लान?

CWC Meeting 2023 Minutes: अगले साल आम चुनाव में तीसरी बार लगातार मोदी रथ कैसे रोका जाए, इस बारे में कांग्रेस ने मैराथन बैठक के बाद मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. कांग्रेस ने इस प्लान के कुछ हिस्सों के बारे में गुरुवार को जानकारी दी.

CWC Meeting 2023: अगले साल मोदी का विजय रथ रोकने की कवायद, क्या सफल हो पाएगा कांग्रेस का ये मास्टर प्लान?

Congress Working Committee Meeting December 2023: देश में अगले साल होने वाले संसदीय चुनावों के लिए मंच सजने लगा है. सभी पार्टियां चुनावों को लेकर अपनी-अपनी तैयारियां करने में जुटी हैं. कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने भी गुरुवार को 4 घंटे बैठक करके अगले साल की महाजंग के लिए अपने कील-कांटे दुरुस्त करने की कोशिश की. पार्टी ने फैसला लिया कि विरोधी पार्टी पर बढ़त बनाने के लिए उम्मीदवारों के नाम पहले घोषित किए जाएंगे. साथ ही पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू करने का संकेत दिया. 

'बैठक में 76 नेताओं ने भाग लिया'

कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीटिंग में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी. वेणुगोपाल ने बताया, 'बैठक में कुल 76 नेताओं ने भाग लिया. मीटिंग में कुल मुद्दों पर चर्चा की गई. इनमें पिछले असेंबली चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन, अगले साल होने वाले संसदीय चुनावों की तैयारी और देश के मौजूदा राजनीतिक हालात शामिल रहे.' 

वेणुगोपाल ने बताया, 'छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हम चुनाव हार गए, जबकि हमने वहां पर बेहतर परिणाम की अपेक्षा की थी. तीनों राज्यों के चुनाव प्रभारियों ने इस हार की वजहें बताईं. बैठक में फैसला लिया गया कि संसदीय चुनावों में पार्टी की संभावनाएं बेहतर करने के लिए उम्मीदवारों के नाम जल्द घोषित किए जाएं. इसके लिए 1-2 दिन में मैनिफेस्टो कमेटी का गठन कर दिया जाएगा.' 

'देश की जनता का मूड बीजेपी के खिलाफ'

कांग्रेस के संगठन महासचिव ने दावा किया, 'देश की जनता का मूड इस वक्त बीजेपी के खिलाफ है. विपक्ष के 146 सांसदों का सस्पेंशन केवल यह संदेश देने के लिए किया गया है कि मुल्क में विपक्ष के लिए प्लेइंग फील्ड नहीं है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी से कहा कि उन्हें पार्टी लीडर्स और वर्कर्स से सुझाव मिल रहे हैं कि भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण शुरू किया जाए. इस मुद्दे पर पार्टी की ओर से जल्द फैसला लिया जाएगा. 

उन्होंने बताया कि कार्यसमिति की ओर से पारित प्रस्ताव में कहा गया है, ‘कांग्रेस कार्य समिति की यह बैठक इस बात की सराहना करती है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. ठीक एक सप्ताह बाद हमारे स्थापना दिवस 28 दिसंबर को नागपुर में आयोजित होने वाली ‘हैं तैयार हम’ रैली इस लिहाज़ से एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है.’

'पार्टी की वित्तीय स्थिति मजबूत करने की कोशिश'

उसने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राज्यों की अलग-अलग समीक्षा बैठक कर रहे हैं जिससे तैयारियों को दिशा मिल रही है. इसके अलावा, कार्य समिति व्यापक जन भागीदारी के माध्यम से पार्टी की वित्तीय स्थिति को मज़बूत करने के लिए शुरू किए गए नए अभियान का स्वागत करती है. कार्य समिति का प्रत्येक सदस्य सुनिश्चित करेगा कि यह अभियान लगातार आगे बढ़ता रहे.’

प्रस्ताव में आरोप लगाया गया है, ‘आर्थिक असमानताएं बढ़ती जा रही हैं, आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं और नौकरियों का अकाल युवाओं के मन पर भारी बोझ बन गया है. प्रधानमंत्री के दावों और हक़ीक़त में ज़मीन आसमान का फ़र्क है. सामाजिक ध्रुवीकरण की समस्या गहराती जा रही है और इसे चुनावी लाभ के लिए जानबूझकर ख़तरनाक ढंग से प्रोत्साहित किया जा रहा है.’ 

'देश का लोकतंत्र खतरे में'

कार्य समिति ने यह दावा भी किया कि लोकतंत्र ख़तरे में है और संविधान के तहत नागरिकों को जो स्वतंत्रता मिली हुई है, उन पर आक्रमण हो रहे हैं. उसने कहा, ‘कार्य समिति हमारे विशाल संगठन के सभी सदस्यों से आशा और विश्वास के साथ एकजुट होने और चुनाव अभियान में समर्पण और अनुशासन के साथ ख़ुद को पूरी तरह से झोंक देने का आह्वान करती है.’

(एजेंसी भाषा)

Trending news