बिहार: आखिरी चरण की वोटिंग के दिन चिराग-तेजस्वी का नीतीश पर हमला, जानें क्या कहा
Advertisement
trendingNow1781090

बिहार: आखिरी चरण की वोटिंग के दिन चिराग-तेजस्वी का नीतीश पर हमला, जानें क्या कहा

बिहार में विधान सभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के आखिरी चरण की वोटिंग शुरू होने के कुछ देर पहले चिराग पासवान और तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा.

(फाइल फोटो)

पटना: बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. इस चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान हो रहा है. आखिरी चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले लोजपा (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से खास अपील की और दोनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा.

  1. आखिरी चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग
  2. तेजस्वी यादव ने कहा- नीतीश जी थक गए हैं
  3. चिराग ने कहा- नीतीश जी कभी सीएम नहीं बनेंगे

तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, 'मैं सभी से लोकतंत्र के इस त्योहार में भाग लेने और वोट डालने की अपील करता हूं. इस चुनाव में बिहार अपने भविष्य पर फैसला लेगा. नीतीश जी थक गए हैं और वे राज्य को संभालने में असमर्थ हैं.'

चिराग पासवान भी नीताश को लेकर बोले
लोजपा प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा, 'जिस तरह से लोग 'बिहार पहले, बिहारी पहले' से जुड़ रहे हैं, मेरा मानना है कि इस चरण में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा रहेगा. एक बात बहुत स्पष्ट है कि नीतीश कुमार जी कभी सीएम नहीं बनेंगे.'

नीतीश कुमार ने कहा था- ये उनका आखिरी चुनाव
बता दें कि आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पूर्णिया के धमदाहा में मंच से कहा था कि इस बार का विधान सभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव है. उन्होंने कहा था, 'आज चुनाव का आखिरी दिन है और परसों चुनाव है, ये मेरा आखिरी चुनाव है. अंत भला तो सब भला. अब आप बताइए इनको वोट दीजिएगा या नहीं. हाथ उठाकर बताइए.'

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव: नीतीश कुमार के 'आखिरी चुनाव' की बात क्‍या सियासी दांव है?

आखिरी चरण में मैदान में 1204 उम्मीदवार
बिहार विधान सभा चुनाव के तीसरे और आखिरी दौर में 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिनमें अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले शामिल हैं. इस चरण में कुल एक हजार 204 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इससे पहले बिहार में 28 अक्टूबर और 3 नवंबर को वोट डाले गए थे, जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news