Bhagalpur News: विदेशी मेहमान से गुलजार हुई भागलपुर की जगतपुर झील, दिखा ब्लू थ्रोट पक्षी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1951348

Bhagalpur News: विदेशी मेहमान से गुलजार हुई भागलपुर की जगतपुर झील, दिखा ब्लू थ्रोट पक्षी

Bhagalpur News: भागलपुर में अनोखे विदेशी पक्षियों का आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. शहर के बाईपास में जहां अमेरिका और अलास्का का ब्लू थ्रोट पक्षी दिखा तो वहीं जगतपुर झील भी विदेशी मेहमानों से गुलजार हो गया है. 

Bhagalpur News: विदेशी मेहमान से गुलजार हुई भागलपुर की जगतपुर झील, दिखा ब्लू थ्रोट पक्षी

भागलपुरः ठंड के दस्तक देने के बाद से ही भागलपुर में अनोखे विदेशी पक्षियों का आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. शहर के बाईपास में जहां अमेरिका और अलास्का का ब्लू थ्रोट पक्षी दिखा तो वहीं जगतपुर झील भी विदेशी मेहमानों से गुलजार हो गया है. 

ठंड की तलाश में दो से तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करते है पक्षी 
जगतपुर झील में युरोपियन देश रूस, मंगोलिया, अलास्का, रोमानिया से कई प्रवासी पक्षियां मसलन यूरेशियन कूट, ब्रोंश्राइक, सेंट पाइपर, पर्पल हेरॉन, येलो फूटेड ग्रीन पिजन समेत कई प्रजातियां ठंड की तलाश में दो से तीन हजार किलोमीटर दूरी तय कर भागलपुर पहुंचे हैं. 

चार महीने तक झील के शीतल जल में क्रीड़ा करते हैं पक्षी 
जगतपुर झील में इन प्रवासी पक्षियों के लिए अनुकूल वातावरण मिलता है. जिससे यह पक्षियां यहां पहुंचते हैं और चार महीने तक झील के शीतल जल में क्रीड़ा करते हैं तो कभी पंख पसार के झील के ऊपर विचरण करने लगते हैं. 

विदेशी मेहमानों की अठखेलियां देखने पहुंचते है पक्षी विशेषज्ञ
भागलपुर के पक्षी संरक्षण व पक्षी विशेषज्ञ विदेशी मेहमानों की अठखेलियां देखने व प्रजातियों की गणना करने पहुंचते हैं. कैमरे में पक्षियों को कैद करते हैं. आसपास लोग भी पक्षियों को देखने झील पहुंचते हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार के बयान के खिलाफ भाजपा ने दिल्ली में किया विरोध प्रदर्शन

बाईपास के समीप दिखा ब्लू थ्रोट पक्षी
वहीं हम ब्लू थ्रोट पक्षी की बात करें तो यह बाईपास के समीप दिखा है. यह दुर्लभ पक्षी अमेरिका और अलास्का में पाया जाता है. ठंड में वो भागलपुर पहुंचते हैं. यहां विचरण करते हैं.
इनपुट- अश्वनी कुमार

यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2023: दिल्ली में यमुना किनारे छठ पूजा मानने पर रहेगी रोक, दिल्ली HC ने बैन हटाने से किया इंकार

यह भी पढ़ें- अभद्र टिप्पणी के लिए स्वेच्छा से इस्तीफा दें नीतीश कुमार: सुशील मोदी

Trending news