Bettiah में ट्रेन के आगे तीन महिलाओं ने छलांग लगाकर दी जान, इलाके में मची सनसनी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar915455

Bettiah में ट्रेन के आगे तीन महिलाओं ने छलांग लगाकर दी जान, इलाके में मची सनसनी

बिहार के बेतिया जिलें में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. 

घटनास्थल पर मौजूद लोग

Bettiah: बिहार के बेतिया जिलें में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

बेतिया नरकटियागंज रेलखंड पर महनाकुली ढाला के पास ये हादसा हुआ है. यहां आनंद विहार से मुज्जफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट 12558 डाउन ट्रेन से मौत हो गई. मृतकों में दो लड़कियां और एक विवाहिता शामिल है. आशंका जताई जा रही है कि हादसे में मरी दो लड़की और महिला आपस में मां व बेटी हैं. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

पुलिस तीनो शवों की पहचान करने में जुट गई है. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद चनपटिया रेल थाना की पुलिस और चनपटिया थाना की पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच अस्पताल बेतिया भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: बिहार में मौसम ने बदली करवट! अगले 2-3 दिनों में 39 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन लाल बिहारी राम ने बताया कि दो लड़की व एक महिला पहले से हीं झाड़ी में छुपकर बैठी हुई थी. ट्रेन आने एक बाद तीनों ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. जिस वजह से उनकी मौत हो गई.

(इनपुट: इमरान)

Trending news