Banka News: बिस्फी विधानसभा से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मदरसा ब्लास्ट पर विवादित बयान दिया है.
Trending Photos
Banka: बांका जिले में मंगलवार को मदरसे में हुए विस्फोट पर विवाद शुरू हो गया है. सभी दलों के नेता घटना पर अपने अनुसार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, आज मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर (Haribhushan Thakur) बचौल ने मदरसा ब्लास्ट पर विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि मदरसे में आतंकवाद की पढ़ाई होती है.
'मदरसे में आतंकवादियों को पढ़ा-लिखाया जाता है'
उन्होंने कहा कि मस्जिद और मदरसा इन सब जगहों पर नफरत की शिक्षा दी जाती है और आतंकवादियों को मदरसों में पढ़ा-लिखा कर तैयार किया जाता है. बीजेपी विधायक ने कहा, ‘कुछ लोग चाहते हैं कि भारत को भी दारुल इस्लाम बना दें. सरकार के पैसे पर मदरसा में पढ़कर बच्चे आतंकवादी बनते हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि मदरसा से पढ़कर कितने बच्चे डॉक्टर इंजीनियर और सरकारी नौकरियों में गए हैं. मदरसा में धार्मिक शिक्षा देकर राष्ट्र विरोधी कामों में उनको लगाया जाता है जिसका स्पष्ट उदाहरण बांका की घटना है.’
'BJP MLA ने कठोर कार्रवाई की मांग की'
बिस्फी विधायक ने कहा कि 'मैं अपनी बातों को सरकार के सामने रखता हूं. मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि जो भी संस्था किसी भी धर्म का हो देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है और अशांति फैलाने में संलग्न है. उस पर कठोर से कठोर और कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.'
ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: JDU, VIP-HAM ने यूपी में लड़ेगी चुनाव, BJP पर टिकी निगाहें
'सरकार हमारी बातों को माने'
उन्होंने कहा, 'बांका के अलावा पूर्णिया में गोपालगंज जमुई बेतिया में और मेरे खुद विधानसभा में ऐसी घटना घट चुकी है.' विधायक ने कहा कि 'जो दूसरे धर्म के लोगों को बर्दाश्त नहीं करते हैं, जिनके धार्मिक ग्रंथों में लिखा हुआ है कि दूसरा मारने और काटने योग्य है. वही लोग ऐसा कर सकते हैं.' भाजपा विधायक ने आगे कहा कि 'सरकार को हमारी बात माननी चाहिए. अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो अभी जो हो रहा है वह सभी देख रहे हैं.'
'मदरसा में कट्टरपंथ की शिक्षा बंद होनी चाहिए'
विधायक के अनुसार, 'बिहार बारूद के मुहाने पर बैठा है. यहां भी दलितों के साथ अत्याचार बीते दिनों एक समाज के लोगों द्वारा किया गया है. फिर भी बीजेपी सांसद और विधायक कोई बोलने को तैयार नहीं है कि मदरसा में कट्टरपंथ की शिक्षा बंद होनी चाहिए.'
'BJP MLA के बयान को घटिया करार दिया'
अब बीजेपी के विधायक हरी भूषण ठाकुर के बयान पर JDU के MLC खालिद अनवर ने पलटवार किया और कहा BJP MLA ने जो बयान दिया है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. जदयू एमएलसी ने कहा कि 'बिहार के मदरसों में इंसानियत को तालीम देने का काम होता है. इस तरह का इल्जाम लगाना ठीक नहीं है. ऐसा सोचना कि मदरसों में आतंकवाद की तालीम दी जाती है यह घटिया सोच है. मदरसे और मस्जिद के लोगों ने साबित किया है इंसानियत के लिए काम कर रहे हैं. गरीबों, बेसहारा और लाचार लोगों को पढ़ाने का कम कर रहे हैं और बिहार में इस तरह का कोई काम नही हुआ है जैसा कहा जाता है. ऐसे लोग जो इस तरह के बयान देते हैं उसको गौर करने की जरूरत नही है.'
ये भी पढ़ें- JDU विधायकों ने अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कहा-ऐसी तैयारी से तो तबाही आ जाएगी
'RSS फैलाती है धार्मिक उन्माद'
जदयू विधायक ने आगे कहा कि 'बांका मामले का जांच किया जा रहा है. लेकिन इसके बहाने किसी धर्म समुदाय को निशाना बनाना कदापि ठीक नहीं है.' वहीं, इस मामले में आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, 'पुलिस-प्रशासन के विफलता के कारण बांका जिले के मदरसा में विस्फोट हुआ. इस घटना में लोगों ने जान गंवाई और बीजेपी ने मजहबी राजनीति शुरू कर दी. अब बीजेपी के विधायक मदरसों को बंद करने के लिए बोल रहे हैं. प्रज्ञा ठाकुर कौन थी? और कौन सी घटना को अंजाम दी थी किसकी अभियुक्त बनी थी. RSS पर प्रतिबंध लगना चाहिए क्योंकि धार्मिक उन्माद फैलता है.'