Sawam 2023: भक्तों को भा रहा है प्रर्यटन विभाग का टेन्ट सिटी, फ्री में मिल रही है सारी सुविधाएं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1781716

Sawam 2023: भक्तों को भा रहा है प्रर्यटन विभाग का टेन्ट सिटी, फ्री में मिल रही है सारी सुविधाएं

Sawan 2023: विश्वप्रसिद्ब श्रावणी मेले का आज 12वां दिन है. सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर 105किलोमीटर कच्ची कांवरियां पथ होते हुए प्रतिदिन देश विदेश से लाखों शिवभक्त देवघर में बाबा भोले को जलाभिषेक कर रहे. कल के सोमवारी लेकर काफी संख्या में डाक जल लेकर देवघर पहुंच कर जलाभिषेक करेंगे.

Sawam 2023: भक्तों को भा रहा है प्रर्यटन विभाग का टेन्ट सिटी, फ्री में मिल रही है सारी सुविधाएं

बांका:Sawan 2023: विश्वप्रसिद्ब श्रावणी मेले का आज 12वां दिन है. सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर 105किलोमीटर कच्ची कांवरियां पथ होते हुए प्रतिदिन देश विदेश से लाखों शिवभक्त देवघर में बाबा भोले को जलाभिषेक कर रहे. कल के सोमवारी लेकर काफी संख्या में डाक जल लेकर देवघर पहुंच कर जलाभिषेक करेंगे. सुलतानगंज से देवघर तक 105किलोमीटर कच्ची कांवरियां पथ में 55किलोमीटर बांका जिले में पड़ता. जो धौरी से दुम्मा तक है.

बता दें कि 55 किलोमीटर में लगभग 30 सरकारी धर्मशाला है. सभी धर्मशाला में सुचना केन्द्र व अस्थायी पुलिस शिविर व अस्थायी स्वास्थ्य केन्द्र बनाया गया है. ताकि कांवरिया बन्धुओं को बेहतर सेवा मिल सके. सरकारी धर्मशाला के बाबजूद 117सेवा शिविर, जो बिहार के जिले एवं दुसरे राज्य में भी सेवा शिविर लगा कर कांवरिया को रात दिन सेवा दे रहे हैं. कांवरिया पथ के अवरखा में प्रर्यटक विभाग द्धारा भव्य टेन्ट सिटी बनाया गया. जिसमें पेयजल, स्नान, शौचालय व सुरक्षा का भी विषेश प्रंवंध है. कांवरियों को टेन्ट सिटी में काफी लाभ मिल रहा है.

बांका डीएम अंशूल कुमार व एसपी डा सत्यप्रकाश प्रतिदिन कांवरिया पथ पहुंच कर कांवरियों से सुविधा के बारे में जानकारी लेते हैं. मुख्य नियंत्रण कक्ष कटोरिया में बनाया गया जहां से पूरे कांवरिया पथ की निगरानी की जा रही है. जिला पदाधिकारी, बांका के निर्देश पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित सूचना केंद्रों की सहायता से बिछड़े परिजनों को मिलाने का सिलसिला जारी है. गुड्डू कुमार पटना बिहार को उनके परिजनों से सूचना केंद्र धौरी के सहायता से मिलाया गया. सुधा देवी जिला मुंगेर बिहार को उनके परिजनों से धौरी सूचना केंद्र के सहायता से मिलाया गया. श्रद्धालुओं द्वारा जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की गई  तथा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया.

इनपुट- बीरेंद्र

ये भी पढ़ें- 14 फीट लंबा किंग कोबरा बगहा के रिहायशी इलाके में पहुंचा, डसने से हाथी की भी हो सकती है मौत

Trending news