मुंगेर के गंगा नदी में तैरता मिला नवजात का शव, देख लोग हुए हैरान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1485894

मुंगेर के गंगा नदी में तैरता मिला नवजात का शव, देख लोग हुए हैरान

मुंगेर में बुधवार की शाम को गंगा नदी के किनारे पानी में एक नवजात का शव तैरता हुआ पाया गया. जिसे वहां पर मौजूद गंगा दर्शन के पहुंचे एक व्यक्ति के द्वारा देखा गया था.

मुंगेर के गंगा नदी में तैरता मिला नवजात का शव, देख लोग हुए हैरान

Munger: बिहार के मुंगेर में बुधवार की शाम को गंगा नदी के किनारे पानी में एक नवजात का शव तैरता हुआ पाया गया. जिसे वहां पर मौजूद गंगा दर्शन के पहुंचे एक व्यक्ति के द्वारा देखा गया था. जिसके बाद चारों तरफ स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. 

नदी में तैरता मिला शव
दरअसल, मामला मुंगेर के बबुआ घाट का है. यहां पर बुधवार की शाम को गंगा नदी के किनारे एक नवजात बच्चे का शव तैरता हुआ पाया गया था. जिसके मार्केटिंग का काम करने वाले मुजफ्फरपुर के निवासी प्रभात कुमार झा ने देखा था. जिसके बाद यह घटना चारों तरफ फैल गई. जिसके कारण वहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, घटना को लेकर प्रभात कुमार ने बताया कि वे शाम के समय घूमते हुए बबुआ घाट पहुंचे थे. उसी दौरान जब वे गंगा मैया को प्रणाम करने के लिए घाट की सीढ़ियों से नीचे उतरे तो वहां पर नीचे की सीढ़ी के पानी में एक नवजात का शव तैर रहा था. उन्हें लगा कि नवजात शायद जीवित था. हालांकि उसके करीब जाने पर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. 

प्रभात कुमार झा ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों का वह विरोध करते हैं.

11 दिसंबर को भी नवजात का मिला था शव
आपको बता दें कि 11 दिसंबर के दिन भी कुछ इसी प्रकार की घटना सामने आई थी. 11 दिसंबर के दिन किला के पूर्वी मुख्य गेट से करीब बाई ओर खाई में एक नवजात का शव तैरता हुआ पाया गया था. उस दौरान भी यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थी. हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे गंगा में प्रवाहित कर दिया था. इस प्रकार की घटनाओं के कारण कई सवाल खड़े हो रहे हैं. 

ये भी पढ़िये: Health Tips: सर्दियों के मौसम में शरीर में आ गई है सूजन, तो इन घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगी राहत

Trending news