जमुई में भी होगा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, अधिकारियों ने किया निरीक्षण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1880455

जमुई में भी होगा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Vande Bharat Express: जमुई वासियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जमुई रेलवे स्टेशन पर 24 सितंबर से ठहरने लगेगी. जमुई स्टेशन पर वंदे भारत के ठहराव की सूचना के बाद दानापुर पूर्व मध्य रेलवे के सीटीएम सुशील कुमार ने जमुई स्टेशन का निरीक्षण किया.

जमुई में भी होगा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

जमुई: Vande Bharat Express: जमुई वासियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जमुई रेलवे स्टेशन पर 24 सितंबर से ठहरने लगेगी. जमुई स्टेशन पर वंदे भारत के ठहराव की सूचना के बाद दानापुर पूर्व मध्य रेलवे के सीटीएम सुशील कुमार ने जमुई स्टेशन का निरीक्षण किया. इसे लेकर दानापुर मंडल के कई अधिकारी जमुई स्टेशन पहुंचे थे. दानापुर रेलवे के सीटीएम सुशील कुमार के निरीक्षण के दौरान रेलवे के अधिकारी अलर्ट रहे. जमुई स्टेशन के रेल अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए गए. इस दौरान स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर एक पंडाल बनाने के दिशा निर्देश दिया गया. करीब एक घंटे तक जमुई स्टेशन का निरीक्षण किया गया.

जानकारी के अनुसार 24 सितंबर को जमुई स्टेशन पर एक कार्यक्रम कर रेल अधिकारियों के द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर हावड़ा के लिए रवाना किया जाएगा. रेलवे बोर्ड से तिथि की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन तैयारी में जुट गया है. बिहार से चलने वाली यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. इससे पहले पटना से रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया गया है.  वहीं पटना से हावड़ा के बीच चलने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी और किराया के बारे में अभी जानकारी नहीं दिया गया है.

दानापुर पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी सीटीएम सुशील कुमार ने बताया की 24 सितंबर से पटना से हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. जिसे लेकर जमुई स्टेशन का निरीक्षण किया गया. हालांकि जमुई में वंदे भारत ट्रेन की ठहराव के बारे में उन्होंने कहा कि 24 सितंबर को पूरी जानकारी दे दी जाएगी. इस मौके पर आई ओ डब्लू ओम प्रकाश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दिक्षित,जमुई स्टेशन के प्रभारी स्टेशन मास्टर रामाशंकर कुमार सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे. इधर जमुई स्टेशन पर वंदे भारत के ठहराव की सूचना के बाद जमुई वासियों में खुशी की लहर है.

इनपुट- अभिषेक निरला

ये भी पढ़ें- Patna Girl kidnapped: घर से कॉलेज के लिए निकली छात्रा रास्ते में हुई किडनैप, 5 लाख की फिरौती मांगी

 

Trending news