Bhojpuri Comedy: 'बेशरम ससुर' बनकर आनंद मोहन ने बहू के लिए मजे! कमाल का VIDEO
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1764014

Bhojpuri Comedy: 'बेशरम ससुर' बनकर आनंद मोहन ने बहू के लिए मजे! कमाल का VIDEO

Bhojpuri Comedy: सोशल मीडिया पर वायरल (Comedy Video Viral on Social Media) हो रहे है इस वीडियो को देखकर दर्शक खूब आनंद ले रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में आनंद मोहन अपनी बहू से कुछ मांगते दिखाई देते हैं. बहू समान लेकर आती है. इस पर वह बहू के सामने बेशरम हरकत करते हैं!

आनंद मोहन की कॉमेडी

Anand Mohan Comedy: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर आनंद मोहन (Anand Mohan Comedy) को कौन नहीं जानता. भोजपुरी फिल्म देखने और गाने सुनने वाला हर कोई आनंद मोहन (Anand Mohan) की कॉमेडी का दिवाना होता है. आनंद मोहन की कॉमेडी करने का अंदाज बहुत ही शानदार होता है. भोजपुरी कॉमेडी किंग का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कॉमेडी (Bhojpuri Comeday Video) कमाल की है. 

बहू-ससुर की कॉमेडी

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल (Comedy Video Viral on Social Media) हो रहे है इस वीडियो को देखकर दर्शक खूब आनंद ले रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में आनंद मोहन अपनी बहू से कुछ मांगते दिखाई देते हैं. बहू समान लेकर आती है. इस पर वह बहू के सामने बेशरम हरकत करते हैं! इस बेशर्मी वाली हरकत पर बहू जवाब देती है. इसके बाद वीडियो (Comedy Video Viral) में देखा जा सकता है कि दोनों के बीच बहस होती है. ये बहस इतनी शानदार कॉमेडी अंदाज में होती है कि आप देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 

ये भी पढ़ें:'SDM बनते ही तू भूल गईलू, दूसरे के गोदी में जाके झूल गईलू', इस गाने में पति का दर्द!

छा गए आनंद मोहन

आनंद मोहन के इस वीडियो को यूट्यूब पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. अबतक इस कमेडी वीडियो को 558,575 बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को यूट्यूब पर 5 अक्टूबर, 2021 को अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ठीक से नहीं हुई है. रूम में आवाज़ की गूंज रही है. एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा- बहुत शानदार लाजवाब भोजपुरी कॉमेडी वीडियो है. आप सभी महान कलाकार को बहुत-बहुत धन्यवाद और तहेदिल से शुक्रिया इस बेहतरीन कॉमेडी के लिए. 

ये भी पढ़ें:'जब सोना से अपना मिलब जी, तो चढ़ी चांदी के चिलम जी', इस गाने ने मचा दिया धमाल

Trending news