Bihar Politics: राजद अध्यक्ष लालू यादव ने ही लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी को दूल्हा बनने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन अब वे ही इंडिया ब्लॉक की कमान ममता बनर्जी के हाथों में सौंपे जाने का समर्थन कर रहे हैं.
Trending Photos
RJD Vs Congress: बिहार में महागठबंधन के दिन पूरे होते नजर आ रहे हैं. प्रदेश में कांग्रेस और राजद के बीच जबरदस्त ठन गई है. जानकारी के मुताबिक, यह सारा बखेड़ा विपक्षी गठबंधन यानी इंडिया ब्लॉक की कप्तानी को लेकर है. इंडिया ब्लॉक की कमान अघोषित रूप से कांग्रेस के पास है और राहुल गांधी कैप्टन की भूमिका में हैं. लेकिन अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठा दिया है. दीदी ने एक बार फिर से इंडिया ब्लॉक की कमान संभालने के अपने इरादे जाहिर किए हैं. इस बार राजद अध्यक्ष लालू यादव ने भी उनका समर्थन किया है. इससे कांग्रेस पार्टी भड़क उठी और कांग्रेसी नेताओं ने राजद के खिलाफ ही बोलना शुरू कर दिया है. इससे लगता है कि अब बिहार में महागठबंधन के दिन पूरे हो चुके हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले लालू यादव ने राहुल गांधी को दूल्हा बनने का प्रस्ताव रखा था. उनका इशारा गठबंधन के नेतृत्वकर्ता की तरफ था. इसी बात से नाराज होकर ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए में वापसी कर ली थी. लेकिन अब लालू यादव को भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं रह गया है. सियासी जानकारों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय दलों ने बीजेपी को बहुमत से पहले रोक दिया था, लेकिन इसका पूरा क्रेडिट कांग्रेस पार्टी ने ले लिया था. अब हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद सारी तस्वीर साफ हो गई थी. इन चुनावों के बाद एक बार फिर से राहुल गांधी के नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- लालू ने खिलाया मटन तो तेजस्वी बने थे राहुल के ड्राइवर, अब RJD को पसंद नहीं नेतृत्व
प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल हैं लेकिन बिहार कांग्रेस प्रभारी शहनवाज आलम अभी से कांग्रेस को आंखे दिखाने लगे हैं. विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस नेता ने साफ कहा कि महागठबंधन में कोई छोटा-बड़ा भाई नहीं है. लोकसभा चुनाव के स्ट्राइक रेट को देखते हुए विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा होगा. इस पर लालू की पार्टी ने पलटवार करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि आरजेडी ही बड़े भाई की भूमिका में रहेगी. आरजेडी प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा कि पार्टी आलाकमान तय करेगा कि महागठबंधन में कौन सा दल कितनी सीटों पर लड़ेगा. उन्होंने कहा कि 2020 में तेजस्वी यादव के नाम पर चुनाव लड़ा गया था और 2025 में भी तेजस्वी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!