Bhojpuri News: भोजपुरी सिंगर मोनू अलेबला ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के ऊपर एक शानदार गाना गाया है. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के एक दूसरे पर प्यार बरसाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इस पर बने गाने के बोल मिल गईले खेसारी जस भाई पवन सिंह भैय्या के (Mil Gaile Khesari Jas Bhai Pawan Singh Bhaiya Ke) है.
Trending Photos
Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा जगत के दो दिग्गज कलाकार 16 जुलाई को जब एक मंच पर आए तो भोजपूरिया दर्शक झुम उठे. दरअसल, भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और ट्रेंडिंग खेसारी लाल यादव फिल्मफेयर फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स अवार्ड शो के मंच पर एक साथ दिखाई दिए. इस दौरान भोजपुरी के दिग्गज एक्टर रवि किशन ने पवन सिंह और खेसारी लाल का हाथ पकड़ा और बॉलीवुड फिल्म का एक गाना 'जीना यहां-मरना यहां' गुनगुनाया. वहीं, अब दोनों स्टार के एक होने पर भोजपुरी में गाना बन गया है.
भोजपुरी सिंगर मोनू अलेबला ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के ऊपर एक शानदार गाना गाया है. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के एक दूसरे पर प्यार बरसाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इस पर बने गाने के बोल मिल गईले खेसारी जस भाई पवन सिंह भैय्या के (Mil Gaile Khesari Jas Bhai Pawan Singh Bhaiya Ke) है. गाने के लिरिक्स प्रणाव बिहारी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. ये गाना यूट्यूब पर 17 जुलाई को अपलोड किया गया है. इसे भोजपूरिया दर्शक खूब सुन रहे हैं.
ये भी पढ़ें:भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे अमीर स्टार कौन? खेसारी या पवन, जानें कुल संपत्ति
बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ने मंच से पवन सिंह को अपना बड़ा भाई बताया. खेसारी लाल यादव ने कहा, मैं जब तक धरती पर हूं, ये बड़े ही रहेंगे. हमेशा सम्मान है. इस दौरान पवन सिंह ने भोजपुरी गाना गाया- तोहर जईसन भाई कहां, तोहरा जईसन यार कहां. पवन सिंह के ये गाना गाते ही खेसारी लाल यादव खुद को रोक नहीं पाए, तुरंत पवन सिंह के गले लग गए. वहीं, शो खत्म होने के बाद दोनों स्टार होटल के कमरे में मिले जहां एक दूसरे पर जमकर प्यार बरसाया. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की ये तस्वीरें सोशल मीडिया में तैर रही है. दोनों के फैन्स इस तस्वीरों को खूब शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पवन-खेसारी के बीच दुश्मनी खत्म! पावर स्टार बोले परिवार को बीच में मत लाना