Khesari Lal Yadav Song Trend : खेसारी का दो साल पुराना गाना यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड, 'परदेसिया' ने मचाया बवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1747100

Khesari Lal Yadav Song Trend : खेसारी का दो साल पुराना गाना यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड, 'परदेसिया' ने मचाया बवाल

खेसारी लाला यादव (Khesari Lal Yadav) को भोजपुरी सिनेमा का ट्रेंडिग स्टार कहा जाता हैं. उनके गाने यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में अक्सर ट्रेंड करते रहते है. अभी खेसारी लाल का एक नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है, तो एक और गाना दो साल पहले रिलीज किया जा चुका है.

खेसारी लाल यादव

Khesari Lal Yadav Song Paredasia Trend : खेसारी लाला यादव (Khesari Lal Yadav) को भोजपुरी सिनेमा का ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता हैं. उनके गाने यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में अक्सर ट्रेंड करते रहते है. अभी खेसारी लाल का एक नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है, तो एक और गाना दो साल पहले रिलीज किया जा चुका है. जिसे 17 जून को नए सिरे से अपलोड किया गया, जो एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है. यूट्यूब पर खेसारी के गाने ऐसे ट्रेंड करते हैं जैसे यूट्यूब उनके घर का हो! ये हम नहीं कर रहे हैं ये यूट्यूब ट्रेंडिंग सेक्शन को देखकर सबको लगता होगा.

आम का स्वाद गाना नंबर एक पर कर रहा ट्रेंड  

भोजपुरी सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव का आम का स्वाद गाना यूट्यूब के म्यूजिक ट्रेंडिंग सेक्शन में नंबर एक पर ट्रेंड हो रहा है. इस गाने को अब तक 7,637,500 बार देखा जा चुका है. आम का स्वाद गाने को खेसारी लाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. ये गाना 14 जून को रिलीज किया गया है. इस गाने के व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं, क्योंकि खेसारी लाल यादव के फैन खूब सुन रहे हैं.

ये भी पढ़ें :उफ क्या वीडियो है! पवन सिंह और सपना चौधरी के इस गाने ने मचा डाला गदर

खेसारी के दो गाने कर रहे ट्रेंड

खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाते हैं. इनका कोई न कोई गाना हर महीने यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में ट्रेंड करता है. इस वक्त खेसारी लाल यादव, जिन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) में हिट मशीन भी माना जाता है. उनके दो गाने ट्रेंड कर रहे हैं. पहले नंबर पर आम का स्वाद ट्रेंड कर रहा है. वहीं, 28 नंबर पर परदेशिया गाना ट्रेंड (Khesari Lal Yadav Song Paredasia Trend) कर रहा है. 

ये भी पढ़ें : क्या पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच विवाद खत्म! दोनों दिखे एक साथ, VIDEO VIRAL

Trending news