Bhojpuri Song: पवन सिंह (Pawan Singh) का ये गाना इन दिनों यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा हैं. इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ मनी भट्टाचार्य ने साथ डांस किया है. दोनों स्टार की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. पवन सिंह (Pawan Singh) और मनी भट्टाचार्य के 'मारता मजा बिन बियाहे राजा जी' (Marata Maza Bin Biyahe Rajaji) गाने को वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है
Trending Photos
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में अपनी आवाज दम पर दर्शकों के दिलों पर पवन सिंह (Pawan Singh) राज करते हैं. भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह (Pawan Singh) एक ऐसा नाम है, जिनके गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते है. पवन सिंह (Pawan Singh) के फैन्स उनकी आवाज के दीवने हैं. इन दिनों पवन सिंह (Pawan Singh) का एक गाना वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. पवन सिंह (Pawan Singh) का ये वीडियो गाना भोजपुरी फिल्म वान्टेड का 'मारता मजा बिन बियाहे राजा जी' (Marata Maza Bin Biyahe Rajaji) का है.
यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा ये गाना
पवन सिंह (Pawan Singh) का ये गाना इन दिनों यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा हैं. इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ मनी भट्टाचार्य ने साथ डांस किया है. दोनों स्टार की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. पवन सिंह (Pawan Singh) और मनी भट्टाचार्य के 'मारता मजा बिन बियाहे राजा जी' (Marata Maza Bin Biyahe Rajaji) गाने को वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने को आज से पांच साल पहले 8 जुलाई, 2018 को अपलोड किया गया है. अबतक इस गाने को 112,974,729 बार देखा जा चुका हैं. इस गाने के रोजाना व्यूज बढ़ते जा रहें हैं.
ये भी पढ़ें:खेसारी के बाद भोजपुरी को मिला नया ट्रेंडिंग स्टार, पवन सिंह के पावर को किया खत्म!
इंदु सोनाली और पवन सिंह ने दी अपनी आवाज
'मारता मजा बिन बियाहे राजा जी' गाना को पवन सिंह (Pawan Singh) और इंदु सोनाली ने मिलकर गाया है. इस गाने के लिरिक्स विनय निर्मल ने लिखे हैं, जबिक म्यूजिक बाबा बाशी के ने दिया है. पवन सिंह (Pawan Singh) की भोजपुरी फिल्म वांटेड को डायरेक्ट सुजीत कुमार ने किया था. वांटेड फिल्म में पवन सिंह (Pawan Singh), मनी भट्टाचार्य, अमृता आचार्य, बिपिन सिंह, एयाज़ खान और जय सिंह ने काम किया हैं.
ये भी पढ़ें: खेसारी लाल और उनके पिताजी के बीच में जबरदस्त झगड़ा, सुलह कराने में जुटी मां!