भोजपुरी का गाना 'हेलो कौन' पहुंचा 100 करोड़ व्यूज के पास, रितेश पांडे ने मचाया था धमाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1749428

भोजपुरी का गाना 'हेलो कौन' पहुंचा 100 करोड़ व्यूज के पास, रितेश पांडे ने मचाया था धमाल

Rap Song Video : हेलो कौन गाने को यूट्यूब पर अबतक 946,995,504 व्यूज मिल चुके हैं. ये गाना आज से करीब चार साल पहले 10 दिसंबर, 2019 को रिलीज किया गया था. इस गाने ने देखते ही देखते फैन्स का दिल जीत लिया.

रितेश पांडे

Rap Song Video : भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का एक गाना यूट्यूब पर तहलका मचा रखा (Ritesh Pandey Popular Song Hello Koun) है. इस गाने से सोशल मीडिया पर तबाही मचा रखी है. जी हां, सही सुन रहे हैं आप, सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रखी है. दरअसल, आपने रितेश पांडे (Ritesh Pandey) एक गाना जरुर सुना होगा, जिसके बोल है हेल्लो कौन. इस गाने को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है कि ये गाना जल्द ही यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज को पार कर देगा. इसको लोगों का प्यार भरपूर मिल रहा है.

हेलो कौन ने सोशल मीडिया पर मचाई तबाही

हेलो कौन गाने को यूट्यूब पर अबतक 946,995,504 व्यूज मिल चुके हैं. ये गाना आज से करीब चार साल पहले 10 दिसंबर, 2019 को रिलीज किया गया था. इस गाने ने देखते ही देखते फैन्स का दिल जीत लिया. इस गाने में रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के साथ स्नेह उपाध्याय ने अपनी दमदार एक्टिंग का जादू बेखेरा है. दोनों स्टार की शानदार केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत ले गई है, जिसकी वजह से आज भी ये गाना खूब सुना जाता है.

ये भी पढ़ें :VIDEO : भोजपुरी का सबसे बड़ा दर्द भरा गाना, सुनके रोने लगोगे आप

रितेश पांडे का रैप सॉन्ग

भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने हेल्लो कौन गाने में रैप कर दर्शकों को पॉप म्यूजिक का आनंद दिखाया है. इस गाने में रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के साथ स्नेह उपाध्य ने भी अपनी आवाज दी है. सोशल मीडिया पर बवाल मचा देने वाले गाने के शानदार लिरिक्स आशीष वर्मा ने लिखा हैं. साथ ही उन्होंने म्यूजिक कंपोज भी किया है. बता दें कि ये गाना रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के करियर का सबसे बड़ा हिट गाना है.

ये भी पढ़ें : आखिर पवन सिंह को क्यों अचानक जाना पड़ा दिल्ली! जानिए वजह

Trending news