Sawan 2023: 'लागे बाबा के भंगिया रसगुल्ला'...शिल्पी राज के साथ शिव भक्ति में डूबे नीलकमल सिंह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1793992

Sawan 2023: 'लागे बाबा के भंगिया रसगुल्ला'...शिल्पी राज के साथ शिव भक्ति में डूबे नीलकमल सिंह

Sawan 2023: भोजपुरी गाना लागे बाबा के भंगिया रसगुल्ला में नीलकमल सिंह के साथ सृष्टि उत्तराखंडी ने काम किया है. इस गाना वीडियो में दोनों स्टार की केमिस्ट्री भक्ति में नजर आ रही है. इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा हैं

शिव भक्ति में डूबे नीलकमल सिंह

Sawan 2023: भोजपुरी गानों के बिना सावन का महीना अधूरा लगता है. कांवड़ की यात्रा जब निकली है तो भोजपुरी गानों की धुन पर कांवड़िए नाचते गाते शिव मंदिर पहुंचते हैं. इस दारौन कांवड़ की यात्रा देखने के लिए सड़क भीड़ उमड़ आता है. वहीं, हर साल की तरह इस साल भी सावन के महीने में भोजपुरी गानों की धूम है. भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री (Neelkamal Singh New Song) में कई तरह के गाने भोले नाथ को प्रसन्न करने के रिलीज किए गए हैं.

सावन में भोजपुरी गानों की धूम

दरअसल, सवान का ये सीजन शिवभक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. वहीं, इन दिनों भोजपुरी भक्ति गानों (Bhojpuri Cinema) ने इसमें चार चांद लगा दिया है. भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह और शिल्पी राज का नया बोल बम गाना 'लागे बाबा के भंगिया रसगुल्ला' ने रिलीज हो गाया है. इस गाने ने रिलीज होते ही धमला मचा दिया है. भोले के भक्त इसे खूब पसंद कर रहे हैं. ये गाना नीलकमल सिंह का इस साल सावन में स्पेशल गाना है. 

ये भी पढे़ं: आम्रपाली दुबे ने खालS खालS कहकर निरहुआ को रिझाया, देखिए बेडरूम सीन

नीलकमल सिंह के साथ सृष्टि उत्तराखंडी ने काम किया

भोजपुरी गाना लागे बाबा के भंगिया रसगुल्ला में नीलकमल सिंह के साथ सृष्टि उत्तराखंडी ने काम किया है. इस गाना वीडियो में दोनों स्टार की केमिस्ट्री भक्ति में नजर आ रही है. इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा हैं, जबकि संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया हैं. इस भोजपुरी सावन स्पेशल सांग को डायरेक्ट विभांशु तिवारी ने किया है. बात करें इस गाने के व्यूज की तो अबत इसे यूट्यूब पर 879,220 बार देखा जा चुका है. इसे यूट्यूब पर 24 जुलाई 2023 को अपलोड किया गया है.

ये भी पढे़ं:अर्शिया अर्शी ने दुबई में दिखाई कातिल अदा, निरहुआ के भाई के साथ करेंगी काम

Trending news