Bihar में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद उभरी 'नाराजगी', BJP के बाद JDU-VIP असंतुष्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar846580

Bihar में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद उभरी 'नाराजगी', BJP के बाद JDU-VIP असंतुष्ट

Patna News: विकासशील इंसान पार्टी  के प्रमुख मुकेश सहनी भी मंत्रिमंडल विस्तार में उनकी पार्टी के किसी के नाम नहीं रहने पर नाराज बताए जा रहे हैं. 

कैबिनेट विस्तार को लेकर जदयू में नाराजगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार में पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश सरकार में पहली बार मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद घटक दलों के साथ-साथ अब BJP और  JDU में भी `नाराजगी` के स्वर उभरने लगे है. ऐसे में तय माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में विपक्षी दल इस नाराजगी को और हवा देंगे. बिहार में मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार में 17 नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसके बाद BJP के बाढ़ से विधायक और वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र सिंह 'ज्ञानु' ने नाराजगी जताते हुए सवर्णो की उपेक्षा का आरोप लगाया और दागियों को मंत्रिमंडल में शामिल करने का आरोप लगाया. 

इसके बाद से ही इसके कयास लगाए जाने लगे थे JDU में भी नाराजगी के स्वर उभरेगें. बहुजन समाज पार्टी (BSP) से JDU में आए जमां खान को भी मंत्री बनाया गया है. सूत्रों का कहना है कि इसे लेकर पार्टी में नाराजगी है. इस बीच, JDU के एक विधायक ने गुरुवार को नाराजगी जाहिर कर ही दी. गोपालपुर विधानसभा से JDU के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे है. 'मंडल ने कहा, 'आलाकमान से आश्वासन मिला था कि मुझे मंत्री बनाए जाने का. मैं मंत्री पद नहीं मिलने पर आश्चर्यचकित हूं.' उन्होंने हालांकि नाराजगी की बात से इनकार किया. 

ये भी पढ़े-TejPratap पर भड़के Nitish, कहा- जिसे क, ख, ग, घ नहीं आता, वो बिहार में अपराध की बात कर रहा है

उन्होंने कहा, 'पूरे बिहार में जाति का सबसे मजबूत नेता हूं. मेरी दावेदारी अन्य सभी विधायकों से ज्यादा मजबूत है. मंत्री बनने को लेकर आश्वस्त था. मुझमें ही कोई कमी रह गई होगी, तभी तो नहीं बनाया गया मंत्री.  शीघ्र ही JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे.

इधर, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी भी मंत्रिमंडल विस्तार में उनकी पार्टी के किसी के नाम नहीं रहने पर नाराज बताए जा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने BJP के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की है. BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल गुरुवार को कहा, 'सभी लोगों को मंत्री बनने की इच्छा होती है, लेकिन कुछ ही लोग मंत्री बनते हैं.'

ये भी पढ़े-Bihar Cabinet के विस्तार के बाद भी नीतीश सरकार के सामने हैं 5 अहम चुनौतियां, जानें यहां

विधायक ज्ञानु की नाराजगी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह परिवार का मामला है, इसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है. मिलकर सबकुछ ठीक कर लिया जाएगा. बहरहाल, इस नाराजगी को लेकर विपक्ष वेट और वॉच की स्थिति में है. विपक्ष के नेता अभी इस मसले पर ज्यादा कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)