Motihari Crime News: ग्रामीणों के अनुसार, इस मामले को लेकर पूर्व में पंचायत भी हुई थी, लेकिन एक पक्ष ने जुताई शुरू कर दी. जिस पर गोलू कुमार ने विवेक कुमार को गोली मार दी. घटना के बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है.
Trending Photos
Motihari: मोतिहारी (Motihari) के थाना क्षेत्र स्थित मंझार गांव में जमीनी विवाद में बदमाशों ने एक दवा दुकानदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है. गोली लगने से घायल हुए युवक की मौत अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मृतक दुकानदार का नाम विवेक कुमार है और गोली मारने वाले की पहचान गोलू कुमार के रूप में हुई है.
बदमाशों द्वारा दुकानदार को गोली मारने का लाइव वीडियो भी सामने आ गया है. इस वीडियों में दोनों ही बहस करते हुए देखे जा रहे हैं. इसी दौरान बदमाश ने दवा दुकानदार को गोली मार दी. गौरतलब है कि महज दस धुर जमीन के लिए दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था. जिस पर हत्यारे ने दूसरे पक्ष को गोली मार दी.
ग्रामीणों के अनुसार, इस मामले को लेकर पूर्व में पंचायत भी हुई थी, लेकिन एक पक्ष ने जुताई शुरू कर दी. जिस पर गोलू कुमार ने विवेक कुमार को गोली मार दी. घटना के बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है. इस हत्याकांड के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. घटना के बाद पुलिस ने मुख्य अपराधी समेत से तीन अन्य को गिरफ्तार किया है. पुसिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
(इनपुट-पंकज)