बिहार में ममता हुई शर्मशार! जन्म के तुरंत बाद अपनी बच्ची को फेंका
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar882218

बिहार में ममता हुई शर्मशार! जन्म के तुरंत बाद अपनी बच्ची को फेंका

Munger Samachar: थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि नवजात बच्ची के शव का पोस्टमार्टम  करवाने के बाद उसके शव की अंत्येष्टि कर दी गई और वहीं घटना की जांच की जा रही है. 

 

बिहार में ममता हुई शर्मशार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Munger: जिले के सफियाबाद थाना क्षेत्र में रिश्ते और मानवता दोनों  तार-तार होती दिखी. ममता की सागर कही जाने वाली एक मां ने जन्म के तुरंत बाद अपने नवजात को फेंक दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. 

दरअसल, सफियाबाद थाने से लगभग दो सौ मीटर दूर धर्म कांटा इमली पेड़ के निकट शनिवार की दोपहर एक नवजात बच्ची के जन्म के बाद उसके परिजनों ने एक थैले में डाल कर सड़क पर फेंक दिया और वहां से फरार हो गए. वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार दो लोगों ने थैले में बच्ची को डाल कर बिना बाइक रोके ही उछाल कर फेंक दिया और फरार हो गए. इधर, थोड़ी देर में ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. साथ हीं, ग्रामीणों ने इसकी सूचना सफियाबाद थाने में दी. 

ये भी पढे़ंः Munger हत्याकांड में आरोपियों को मिली सजा, आजीवन कारावास

इसी संबंध में मौके पर सफियाबाद थाना प्रभारी गौरव कुमार पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचे. इसी कम्र में सफियाबाद थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि नवजात बच्ची के शव का पोस्टमार्टम  करवाने के बाद उसके शव की अंत्येष्टि कर दी गई और वहीं घटना की जांच की जा रही है. 

(इनपुट-प्रशांत कुमार)