गया में DM से लेकर पुलिसकर्मी तक मिले Corona Positive, 13 दिनों में 11 लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar885685

गया में DM से लेकर पुलिसकर्मी तक मिले Corona Positive, 13 दिनों में 11 लोगों की हुई मौत

Gaya Corona News: जिले में पहली बार एक साथ 911 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. साथ ही जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3,833 हो गई है.

गया में जिलाधिकारी से लेकर पुलिसकर्मी तक हो रहे हैं Corona Positive. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gaya: देश मे जहां Covid-19 का व्यापक पैमाने पर असर देखने को मिला रहा है और कोरोना से बहुत तेजी के साथ लोग संक्रमित हो रहे है, वहीं बिहार के गया जिले में भी Corona ने पिछले साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. जिले में हर दिन एक नया रिकॉर्ड कायम हो रहा है और भारी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं.

वहीं, गया जिले में पहली बार एक साथ 911 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. साथ ही जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3,833 हो गई है और अब तक पिछले 13 दिनों में 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Bihar: बढ़ते कोरोना के कारण हॉस्पिटल से श्मशान घाट तक लगा है, 'वेट टिल यूओर टर्न' का बोर्ड

जानकारी के अनुसार, गया जिले के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह भी Corona Positive हो गए है. कोविड-19 Vaccine की दोनों डोज लेने के बाद भी जिलाधिकारी अभिषेक सिंह कोरोना के चपेट में आ गए और एक बार फिर संक्रमित हो गए. इधर, शहर के सिविल लाइन थाना के 11 पुलिसकर्मी, 4 दारोगा, 1 प्रशिक्षु डीएसपी, बाराचट्टी प्रखण्ड के बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, सीओ कैलाश महतो उनके चालक सहित प्रखण्ड कार्यालय के 12 कर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. 

इतना ही नहीं, बल्कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी लैब के 11 कर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बहुत तेजी से बढ़ रही है और कोरोना ने जिले के कई अधिकारियों को अपनी चपेट में ले रखा है.

ये भी पढ़ें- Corona को लेकर एक्शन में नीतीश सरकार, इस दिन होगा Lockdown पर फैसला

गया जिले में कोरोना संक्रमितों के इलाज के कुल 584 बेड की व्यवस्था की गई है. जिसमे कुल 144 कोरोना संक्रमित भर्ती है तथा 440 बेड सुरक्षित खाली है. वहीं, जिले में 72 स्थानों पर कोविड 19 वैक्सिनेशन का कार्य संचालित है और जिले में अभी तक कुल साढ़े बारह लाख लोगों की जांच की जा चुकी है.

(इनपुट- जय प्रकाश कुमार)