Patna Crime News: लोगों ने थाना क्षेत्र के मीठापुर बस स्टैंड गेट नंबर-1 के पास एक व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मनोज कुमार के रुप में हुई है.
Trending Photos
Patna: राजधानी पटना में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. दिनदहाड़े दुस्साहस दिखाते हुए कुछ लोगों ने थाना क्षेत्र के मीठापुर बस स्टैंड गेट नंबर-1 के पास एक व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मनोज कुमार के रुप में हुई है, जो अन्नापूर्णा बस का स्टाफ बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल 2 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, और आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
कैसे शुरु हुआ विवाद
जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बस स्टैंड गेट नंबर- 1 के पास पहले बस स्टाफ और यात्री के बीच विवाद शुरु हुआ. इसके बाद आरोपी ने अचानक चाकू से मनोज पर हमला बोल दिया. इसके बाद चाकू के हमले से घायल मनोज को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि मौके पर मौजूद लोगों ने हमला करने वाले 2 लोगों की पकड़कर धुनाई कर दी.
ये भी पढ़ें- समाज की घिनौनी तस्वीर! मक्का चुराने पर युवक को आधा सिर मुंडकर मैला खिलाया
सामने आया छेड़खानी एंगल
दरअसल, रविवार को बस बोकारो से पटना के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान कथित तौर पर बस स्टाफ ने एक युवती से छेड़खानी की थी, जिसके बाद युवती ने इस घटना की जानकारी अपने भाई को दी. वहीं, बस स्टाफ पीड़िता के भाई से उलझ गया, जिसके बाद नशे में धुत बस स्टाफ ने पहले युवती के भाई पर हमला बोल दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में हुई मारपीट में बस स्टाफ को युवकों ने चाकू मार दिया.
मौके पर पहुंचे जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि 'दोनों पक्ष में किसी बात को लेकर अनबन हुई थीं. जिसके बाद युवक ने चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से घायल बस स्टाफ की इलाज के दौरान मौत हो गई. 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Katihar: पड़ोसी के प्यार में पड़ी विवाहिता, पति को छोड़ प्रेमी के साथ लगाई फांसी
(इनपुट- अंशु राज)