बिहार में एक बार फिर से पुलिस की किरकिरी! कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर से हुई 10 लाख के गहने-नकदी की चोरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar986800

बिहार में एक बार फिर से पुलिस की किरकिरी! कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर से हुई 10 लाख के गहने-नकदी की चोरी

Darbhanga News: दरभंगा में पुलिस व प्रशासन का डर लोगों से समाप्त होते जा रहा है. यही वजह है कि चोर-उचक्कों का बोलबाला कायम हो गया है. चोर सामान्य लोगों के अलावा अब वीआईपी लोगों के घर में भी हाथ साफ करने लगे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के घर चोरी (फाइल फोटो)

Darbhanga: दरभंगा में पुलिस व प्रशासन का डर लोगों से समाप्त होते जा रहा है. यही वजह है कि चोर-उचक्कों का बोलबाला कायम हो गया है. चोर सामान्य लोगों के अलावा अब वीआईपी लोगों के घर में भी हाथ साफ करने लगे हैं.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) के लक्ष्मीसागर स्थित आवास से मंगलवार की रात चोरों ने करीब 10 लाख रुपये के जेवर और नगद की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के मकान में रह रहे किरायेदार शंभू झा के घर में यह चोरी हुई है.  

दरअसल, किरायेदार घर में ताला बंद कर अपने चाचा के द्वादशा कर्म में शामिल होने गांव गए थे. इसी दौरान रात में सुनसान घर में चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया. इस मामले में किरायेदार शंभू झा ने बताया कि वे घर में ताला बंद कर अपने दिवंगत चाचा के द्वादशा कर्म में शामिल होने गांव गए थे.

ये भी पढ़ें- Video: खाद की किल्लत से परेशान किसानों का हंगामा, लाठी-डंडे से दारोगा की कर दी पिटाई

चोरों ने मदन मोहन झा के घर का ताला तोड़कर की चोरी
इसके बाद मंगलवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया और सोने-चांदी, हीरे के जेवर और कपड़े समेत करीब 1 लाख नगद चुरा लिए. बुधवार की सुबह जब वे घर पर आए तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. कमरे में जब उन्होंने अलमारी और सेफ को चेक किया तो वहां से गहने और नगद रुपए गायब हैं.

पुलिस मामले की जांच कर रही है
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है और कोलकाता में उनका इलाज चल रहा है. इसकी वजह से पूरे मकान में वे अकेले ही रह रहे थे. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय थाना पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(इनपुट- मनोज)

Trending news