BPSC Headmaster Recruitment 2022: शिक्षा विभाग के अंतर्गत बिहार में प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक के 40,506 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे. जिसमें BPSC को 1.07 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. यानी, रिक्त पदों से 2.6 गुना अधिक आवेदन आये हैं.
Trending Photos
Patna: शिक्षा विभाग के अंतर्गत बिहार में प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक के 40,506 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे. जिसमें BPSC को 1.07 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. यानी, रिक्त पदों से 2.6 गुना अधिक आवेदन आये हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 मार्च को शुरू हुई थी जो की दो मई तक जारी रही. कम आवेदन आने की वजह पात्रता की अनुभव संबंधी शर्तें मानी जा रही हैं. वहीं इसकी परीक्षा जुलाई के मध्य या फिर अंत तक होने की संभावना है.
आवेदन के लिए आठ वर्ष की लगातार सेवा जरूरी
विज्ञापन के अनुसार आवेदन करने के लिए पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था के अंतर्गत पंचायत प्रारंभिक शिक्षक, नगर प्रारंभिक शिक्षक के मूल कोटि के पद पर प्रारम्भिक शिक्षा के रूप में कम से कम आठ वर्ष लगातार कार्य करने का अनुभव होना चाहिए. साथ ही इस अनुभव की गणना योगदान की तिथि अथवा प्रशिक्षण अर्हता प्राप्त करने की तिथि, जो बाद की हो, के आधार पर होना है. इन दोनों शर्तों को कम संख्या में ही शिक्षक पूरा कर रहे थे. लिहाजा इस पद के लिए कम ही आवेदन आये.
श्रेणीवार रिक्तियां
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 40506 सीटों पर भर्तियां होंगी. इसमें सामान्य वर्ग के लिए 16204 पद हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4048, एससी के लिए 6477, एसटी के लिए 418, ईबीसी के लिए 7290, बीसी के लिए 4861 एवं बीसी महिला के लिए 1210 पद आरक्षित हैं. इसके अलावा दिव्यांग के लिए भी चार प्रतिशत सीट आरक्षित है. इसमें दृष्टि बाधित के लिए 421, मूक बधिर के लिए 410, अस्थि दिव्यांग के लिए 397 एवं मनोविकार-बहुदिव्यांग के लिए 392 पद आरक्षित है.
ये भी पढ़ें- BJP ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा- 'पहले भूरा बाल साफ करो, अब माफ करो'
जुलाई में होगी परीक्षा
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेद्र कुमार ने कहा कि प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जुलाई में परीक्षा लिये जाने की संभावना है. इसकी तैयारी की जा रही है. यह परीक्षा 150 अंकों की होगी. इसमें सामान्य अध्ययन व डीएलएड से 75-75 अंकों के सवाल आयेंगे. प्रवेश पत्र की तारीख को लेकर भी नोटिस जारी किया जाएगा. उम्मीदवार किसी भी नई जानकारी और अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें.