कटिहार: रातों-रात 2 छात्रों के एकाउंट में आए इतने रुपए, रकम जानकर उड़ जाएंगे होश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar987215

कटिहार: रातों-रात 2 छात्रों के एकाउंट में आए इतने रुपए, रकम जानकर उड़ जाएंगे होश

गुरु चंद्र विश्वास खाता संख्या 1008151030208081 के खाते में 60 करोड़ से ज्यादा तो असीत कुमार खाता संख्या 1008151030208001 के खाते में 900 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा है, जिसके बाद बच्चों के साथ-साथ वहां खड़े लोगों के भी होश उड़ गए. 

 

रातों-रात 2 छात्रों के एकाउंट में आए इतने रुपए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Katihar: बिहार के कटिहार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के बघौरा पंचायत के पस्तिया गांव निवासी दो छात्रों के खाते में करोड़ों रुपए दिख रहे हैं. हालांकि, इस राशि की निकासी नहीं हो पा रही है. वहीं, एकाउंट में इतनी राशि आने की बात पता चलते ही गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और लोगों ने भी अपने खाते चेक करने शुरू कर दिए.
 
जानकारी के अनुसार, बुधवार को आजमनगर थाना क्षेत्र की बघौरा पंचायत स्थित पस्तिया गांव के दो बच्चे गुरुचंद्र विश्वास और असित कुमार पोशाक की राशि के बारे में जानने के लिए एसबीआई (SBI) के सीएसपी सेंटर पहुंचे थे. यहां उन्हें पता चला कि गुरु चंद्र विश्वास खाता संख्या 1008151030208081 के खाते में 60 करोड़ से ज्यादा तो असीत कुमार खाता संख्या 1008151030208001 के खाते में 900 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा है, जिसके बाद बच्चों के साथ-साथ वहां खड़े लोगों के भी होश उड़ गए. उक्त राशि में उतार चढ़ाव जारी है.

ये भी पढ़ें- कटिहार में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़! लाखों की सरकारी किताबों को दीमक ने किया बर्बाद

वहीं, इतनी बड़ी राशि एकाउंट में आने से बैंक अधिकारी भी हैरान हैं. इस बाबत पंचायत के निवर्तमान मुखिया ललन विश्वास ने बताया कि दोनों छात्रों के खाते उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भेलागंज शाखा के हैं. उक्त खातों में करोड़ों की राशि दिख रही है लेकिन निकासी नहीं हो रही है. 

इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद शाखा प्रबंधक ने दोनों बच्चों के खाते से भुगतान पर रोक लगा दी है. बहरहाल यह जांच का विषय है कि खाते में इस तरह की राशि क्यों दिख रही है. 

(इनपुट- राजीव रंजन)

Trending news