Amit Shah: 23 अप्रैल, 1858 को अंग्रेजों के खिलाफ बाबू वीर कुंवर सिंह की मिली जीत की स्मृति में शनिवार को भोजपुर के जगदीशपुर के दुलौर मैदान में विजयोत्सव समारोह का आयोजन होगा.शाह होंगे शामिल
Trending Photos
पटना: Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार को बिहार के भोजपुर जिला स्थित जगदीशपुर पहुंचेंगे. जहां बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में वो भाग लेंगे. अमित शाह का पहले पटना आगमन होगा.
दुलौर मैदान में विजयोत्सव
23 अप्रैल, 1858 को अंग्रेजों के खिलाफ बाबू वीर कुंवर सिंह की मिली जीत की स्मृति में शनिवार को भोजपुर के जगदीशपुर के दुलौर मैदान में विजयोत्सव समारोह का आयोजन होगा. इस समारोह में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे. जानिये उनका आज का पूरा कार्यक्रम.
ये है पूरा कार्यक्रम
गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम
दोपहर 12.15 बजे पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे.
दोपहर 12.20 बजे पटना हवाई अड्डा जगदीशपुर के लिये प्रस्थान करेंगे.
दोहपर 12.40 बजे दुलौर, हेलिपैड, जगदीशपुर,जिला भोजपुर पहुंचेंगे.
दोपहर 12.50 बजे जगदीशपुर किला,प्रांगण, भोजपुर पहुंचेंगे.
दोपहर 12.50 से दोपहर 2.25 बजे तक बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
दोपहर 2.28 बजे दुलौर, हेलिपैड, जगदीशपुर,जिला भोजपुर पहुंचेंगे.
दोपहर 2.30 बजे दुलौर, हेलिपैड, जगदीशपुर,जिला भोजपुर से सासाराम के लिये प्रस्थान कर जायेंगे.
दोपहर 2.50 बजे गोपाल सिंह विश्वविधालय सासाराम, जमुहार, जिला रोहतास पहुंच जायेंगे.
दोपहर 2.45 से शाम 4.20 बजे गोपाल सिंह विश्वविधालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे.
शाम 4.25 बजे गोपाल सिंह विश्वविधालय सासाराम, जमुहार, जिला रोहतास से गया हवाई अड्डा के लिये प्रस्थान कर जायेंगे.
शाम 4.55 बजे गया हवाई अड्डा पहुंच जायेंगे.
शाम 5 बजे गया हवाई अड्डा से प्रस्थान कर जायेंगे.
ये भी पढ़िये: Bihar Politics: राजद के दावत-ए-इफ्तार में पहुंचे नीतीश कुमार, तेजस्वी ने की आगवानी