Agnipath Protest: अग्निपथ योजना पर थल सेना का बड़ा बयान, इस तारीख से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1223005

Agnipath Protest: अग्निपथ योजना पर थल सेना का बड़ा बयान, इस तारीख से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

Agnipath Protest: सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल की उम्र तय की है.

Agnipath Protest: अग्निपथ योजना पर थल सेना का बड़ा बयान, इस तारीख से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

पटनाः Agnipath Protest: बिहार में 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार 17 जून की सुबह से ही अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन जारी है. बिहार के कई जिले समस्तीपुर, लखीसराय, सुपौल, आरा सहित कई जिलों में प्रदर्शन कर रहे कई युवाओं ने कई ट्रेनों में आग लगा दी है. वहीं इस बवाल के बीच सेना चीफ जनरल मनोज पांडे ने आज बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया के कार्यक्रम ऐलान कर दिया जाएगा. हम अपने युवाओं से भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने के इस अवसर का लाभ उठाने की अपील करते हैं.

विरोध-प्रदर्शन के बीच सरकार की तरफ से आयु सीमा बढ़ाने के बारे में बोलते हुए, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि 'यह फैसला हमारे कई युवा, ऊर्जावान और देशभक्त युवाओं के लिए एक अवसर प्रदान करेगा, जो कोरोना वायरस महामारी के बावजूद भर्ती रैलियों में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे और जो पिछले दो सालों कोरोना की वजह से पूरी नहीं हो सके.'

क्या बोले थल सेना प्रमुख
जनरल पांडे ने कहा कि सेना में भर्ती के लिए उम्र में एकबारगी छूट देने के सरकार के फैसले के बाद भर्ती प्रक्रिया की घोषणा जल्द की जाएगी. थल सेना प्रमुख ने आकांक्षी युवाओं से सेना में 'अग्निवीर' के रूप में शामिल होने के अवसर का लाभ उठाने का भी आह्वान किया. सेना प्रमुख ने एक बयान में कहा कि सरकार का योजना के तहत भर्ती की प्रवेश आयु को बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय 2022 के भर्ती चक्र के लिए है. उन्होंने कहा, यह निर्णय हमारे कई ऊर्जावान और देशभक्त युवाओं के लिए एक अवसर प्रदान करेगा जो कोविड-19 महामारी के बावजूद भर्ती की प्रक्रिया में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे और पिछले दो साल में कोविड प्रतिबंधों के कारण पूरी नहीं हो सकीं. जनरल पांडे ने कहा, 'भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा. हम अपने युवाओं से भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने के इस अवसर का लाभ उठाने का आह्वान करते हैं.'

24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया 
भारत वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी कहते हैं, 'यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ऊपरी आयु सीमा (भर्ती के लिए) को संशोधित कर 23 वर्ष कर दिया गया है. इससे युवाओं को लाभ होगा. भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी.'

गौरतलब है कि गुरुवार को देशभर में जारी विरोध के बीच सरकार ने उम्मीदवारों की उम्र सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी है. सरकार ने ये भी साफ कहा है कि उम्र ये छूट सिर्फ इस साल सेना में भर्ती के लिए किया गया है. जबकि सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल की उम्र तय की है.

यह भी पढ़े- Agnipath Protest: बोकारो में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए डीसी-एसपी ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

Trending news