Bihar News: बांका एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने शुकवार को जिले के बेलहर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.
Trending Photos
बांका: Bihar News: बांका एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने शुकवार को जिले के बेलहर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने अपराध गोष्ठी नियंत्रण पर कई पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया.
मासिक अपराध गोष्टी का आयोजन
शुक्रवार को बेलहर थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्यप्रकाश द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. मासिक अपराध गोष्ठी में बांका जिला के सभी थानाध्यक्ष, ओपीध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, बांका बौसी कटोरिया, रजौन प्रचारित प्रवर पुलिस केंद्र बांका अनुमंडल, पुलिस पदाधिकारी बांका बेलहर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बांका सहित पुलिस कार्यालय बांका एवं पुलिस केंद्र बांका में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल हुए.
अपराध नियंत्रण के निर्देश
इस मासिक बैठक में पुलिस अधीक्षक बांका द्वारा जून में हुए अपराधों की समीक्षा की गई. बैठक में सभी थानाध्यक्षों, अंचल पुलिस निरीक्षकों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान नियंत्रण पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही बकरीद व श्रावणी मेला के मद्देनजर को लेकर निर्देश दिया गया. इसके अलावा बांका जिले से सटे झारखंड के सीमावर्ती थानों के सक्रिय अपराधियों की सूची प्राप्त कर सीमावर्ती थाना के सहयोग से निगरानी रखने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें- Shravani Mela:अशोक धाम मंदिर से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर पथराव, जेसीबी चालक घायल
पुलिसकर्मियों को सम्मान
जिले में विधि व्यवस्था एवं महत्वपूर्ण बरामदगी करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को बैठक में प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से नवाजा गया. जिसमें बांका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, बेलहर मुख्यालय अनुमंडल पदाधिकारी प्रेमचंद सिंह, थानाध्यक्ष शंभू यादव,विनोद कुमार, नसीम खान, मनीष कुमार, अभिनंदन कुमार, सुजीत बारसी, पवन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विजय कुमार ,दोनों तकनीकी शाखा, अंजन सरकार सहायक, समादेष्टा एसएसवी डी कंपनी जितेंद्र कुमार, रीता कुमारी, छोटू कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, दीपक पासवान, सुनील कुमार, पवन राम, मंटू आदि मौजूद थे.