Trending Photos
बेगूसराय : बेगूसराय में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन यहां से अपराध की घटनाओं की सूचना मिलती रहती है. ऐसे में यहां की पुलिस प्रशासन भी अब अपराधियों के खिलाफ सख्त नजर आ रही है. पुलिस लगातार अपराधियों की धर-पकड़ की कोशिश में लग गई है और जिले में अपराध पर कैसे लगाम लगाया जाए इसको लेकर भी पुलिस की तरफ से कार्य किए जा रहे हैं.
इस सब के बीच बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले के टॉप अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बेगूसराय जिले के टॉप टेन में शामिल कुख्यात अपराधी रमेश सिंह उर्फ गोलकी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Agneepath protest: उपमुख्यमंत्री रेणु देवी समेत भाजपा के 10 विधायकों को मिली ‘वाई’श्रेणी की सुरक्षा
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार रमेश सिंह उर्फ गोलकी एक अपराधिक गिरोह का सरगना है. जिस पर दोहरे हत्या, हत्या, रंगदारी, लूट सहित 17 मामले दर्ज हैं. इस अपराधी को लेकर बखरी डीएसपी चंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी. नावकोठी थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी कुख्यात बदमाश रमेश सिंह उर्फ गोलकी आया हुआ है. इसी सूचना पर बखरी डीएसपी और नावकोठी थाना पुलिस ने छापेमारी कर कुख्यात रमेश सिंह को गिरफ्तार किया है.
नावकोठी के आसपास दो गैंग सक्रिय है जिसमें से एक गिरोह का सरगना रमेश सिंह है. रमेश सिंह और दूसरे सरगना गिरोह रामकुमार सिंह उर्फ आको सिंह के बीच सालों से अदावत है. अदावत में दोनों पक्षों की ओर से कई लोगों की हत्या अबतक की जा चुकी है. एसपी ने कहा कि रमेश सिंह की गिरफ्तारी से नावकोठी और आसपास के कई थाना क्षेत्रों में अपराध में कमी आएगी.
इसको लेकर अब गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा. रमेश सिंह पर जुलाई 2021 में दोहरे हत्याकांड में भी शामिल था और इस पर हर तरह के आपराधिक मामले दर्ज हैं. रमेश सिंह पर 22 साल पहले 2000 में पहला मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद उस पर अभी तक कुल 17 मामले दर्ज हुए हैं.