आपने दोस्तों को दोस्ती में जीने मरने की कस्में खाते हुए तो बहुत देखा होगा, लेकिन कभी आपने सोचा है कि ऐसा सच में भी होगा. ऐसा सच में हुआ है कि छह सहेलियों ने एक साथ जहर खा कर अपनी जान दे दी. जी हां बिहार के औरंगाबाद जिले से ऐसा ही बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है. छह सहेलियों ने एक साथ जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. इस दौरान तीन सहेलियों की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर है.
Trending Photos
पटना: आपने दोस्तों को दोस्ती में जीने मरने की कस्में खाते हुए तो बहुत देखा होगा, लेकिन कभी आपने सोचा है कि ऐसा सच में भी होगा. ऐसा सच में हुआ है कि छह सहेलियों ने एक साथ जहर खा कर अपनी जान दे दी. जी हां बिहार के औरंगाबाद जिले से ऐसा ही बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है. यह खबर औरंगाबाद जिले के कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव से आ रही है. मामला शुक्रवार की देर शाम का है जब छह सहेलियों ने एक साथ जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की. इस दौरान तीन सहेलियों की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर है. उनका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार तीनों सहेलियों की हालत चिंताजनक है.
प्रेम संग का था मामला
वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से एक नीलम कुमारी नाम की लड़की का प्रेम उसके भाई के साले के साथ था. ऐसे में वो अपनी सहेलियों के साथ लड़के को शादी के लिए प्रपोज करने गई थी. मगर लड़के ने इंकार कर दिया और वहां से चला गया. ऐसे में वो लड़की अपनी सहेलियों के साथ उदास होकर गांव लौटी और जहर का सेवन कर लिया. इसे देख अन्य सहेलियों ने भी उसका साथ दिया और सब ने बारी-बारी से जहर खा लिया.
3 सहेलियों का चल रहा इलाज
जब लड़कियों के द्वारा जहरीला पदार्थ सेवन किये जाने की सूचना ग्रामीण को मिली तो वो दौड़ पड़े और उन्हें बचाने की कोशिश की. मगर तीन की लड़कियों की मौत मौके पर हो गयी. बाकी तीन सहेलियों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
मृतकों की हुई पहचान
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में मनोज पासवान की 14 वर्षीय बेटी नीलम कुमारी, राजेश पासवान की 14 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी और रामप्रवेश पासवान की 15 वर्षीय पुत्री अनिशा कुमारी शामिल हैं. जबकि तपेश्वर पासवान की 12 वर्षीय बेटी पिंकी कुमारी, राजेन्द्र पासवान की 13 वर्षीय बेटी सुनीता कुमारी और फेकन पासवान की 15 वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी की हालत गंभीर होने के वजह से उन्हें इलाज के लिए गया भेजा गया है.
लड़कियों की मौत से गांव में कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही सीओ अवधेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि अनुज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. गांव में एक साथ तीन लड़कियों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है. लड़कियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि सभी सहेलियां गुरारू गई हुई थी और वहां से आने के बाद जहर का सेवन किया.
मृत लड़कियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इधर तीनो लड़कियों की मौत के बाद पुलिस ने सभी के शव को अपने कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि, घटना की वजह क्या रही, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़े- बिहार में भाजपा ने मनाई सम्राट अशोक की जयंती, कन्वेंशन सेंटर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन