Trending Photos
Patna: होली से पहले ही बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया था. वहीं संभावना थी कि 10वीं बिहार बोर्ड का रिजल्ट होली के बाद आ जाएगा. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थी. लेकिन फिलहाल इसके रिजल्ट की खबर पर ब्रेक लग गया है. दरअसल, बिहार बोर्ड 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन अभी नहीं हो पाया है और इसी वजह से छात्रों को फिलहाल मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार करना होगा.
बिहार बोर्ड की परीक्षा हर बार सबसे पहले हो जाती है और इस बार भी बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा सबसे पहले आयोजित करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हालांकि बिहार बोर्ड को 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 17 मार्च तक पूरा कर देना था लेकिन इसमें देरी होती नजर आ रही है.
गणित की परीक्षा को किया निरस्त
वहीं बोर्ड ने 17 फरवरी को आयोजित हुई 10वीं की गणित की परीक्षा को निरस्त कर दिया है. बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा पेपर लीक का आरोप लगाए जाने के बाद, बोर्ड ने मोतिहारी के 25 एग्जाम सेंटर्स की परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा लेने का निर्णय किया है. अगर कैंडिडेट 24 मार्च की परीक्षा में शामिल नहीं होगा तो उसे अबसेंट घोषित किया जाएगा, चाहे वह 17 फरवरी की परीक्षा में शामिल हुआ हो. 24 मार्च को पुन: परीक्षा होने के बाद कॉपियों का मूल्यांकन होगा और फिर रिजल्ट जारी किया जाएगा.
कब आ सकता है रिजल्ट
बता दें कि बिहार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड रीएग्जाम होने के बाद अप्रैल के पहले हफ्ते में रिजल्ट जारी कर सकता है. बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कैंडिडेट को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है.