बिहार के DGP एसके सिंघल ने हाई लेवल मीटिंग के लिए पुलिस मुख्यालय पहुंचे गए हैं. वह यहां पर अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
Trending Photos
पटनाः Bihar DGP High Level Meeting: सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक को लेकर बिहार के DGP ने आपात बैठक बुलाई है. बिहार के DGP एसके सिंघल ने हाई लेवल मीटिंग के लिए पुलिस मुख्यालय पहुंचे गए हैं. वह यहां पर अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक को लेकर चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि नीतीश कुमार की ये दूसरा बड़ी सुरक्षा में चूक है.
दूसरी तरफ, अभी तक की जांच में पता चला है कि पटाखा फेंकने वाला भी मानसिक रूप से बीमार था. वो नीतीश कुमार को आवेदन देना चाहता था. जिसमें उसकी इच्छा राजनीति में आने की थी. वो राजनीति में आकर क्रांति करना चाहता था. जब वो आवेदन देने में असफल रहा तो उसने पटाखा फेखा. सुरक्षा कर्मियों ने पैर से उसे दबाया,लेकिन तब तक वो फट गया.
ये भी पढ़ें- CM Nitish Kumar की सुरक्षा में चूक, संवाद कार्यक्रम में बम विस्फोट से मची भगदड़
सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में ये दूसरी बड़ी चूक है. इस बार यह चूक नालंदा में हुई है, जहां सीएम जनसभा के लिए पहुंचे हुए थे. जनसभा स्थल पर जहां सीएम नीतीश मौजूद थे वहीं से थोड़ी ही दूर पर धमाका हो गया. इसके बाद उनके सुरक्षा में तैनात कर्मी हरकत में आए और सीएम को सुरक्षित किया गया. बताया जा रहा है इसी घटना को देखते हुए ये आपात बैठक बुलाई गई है.