CM Nitish Kumar: नालंदा में सिलाव के गांधी हाईस्कूल में सीएम का कार्यक्रम था. इस दौरान एक धमाका हुआ. इस वक्त राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में ही मौजूद थे. सामने आया है कि धमाका उनसे कुछ ही दूरी पर हुआ. सीएम नीतीश सुरक्षित हैं.
Trending Photos
नालंदा: CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक का मामला सामने आया है. इस बार यह चूक नालंदा में हुई है, जहां सीएम जनसभा के लिए पहुंचे हुए थे. जनसभा स्थल पर जहां सीएम नीतीश मौजूद थे वहीं से थोड़ी ही दूर पर धमाका हो गया. इसके बाद उनके सुरक्षा में तैनात कर्मी हरकत में आए और सीएम को सुरक्षित किया गया. घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
सीएम की मौजूदगी से कुछ दूर हुआ धमाका
जानकारी के मुताबिक, नालंदा में सिलाव के गांधी हाईस्कूल में सीएम का कार्यक्रम था. इस दौरान एक धमाका हुआ. इस वक्त राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में ही मौजूद थे. सामने आया है कि धमाका उनसे कुछ ही दूरी पर हुआ. खैर, सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली क्योंकि सीएम नीतीश को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई. रिपोर्ट्स की मानें तो धमाका किसी पटाखे का बताया जा रहा है. हालांकि, अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि धमाका कैसे किया गया.
पुलिस ने एक को दबोचा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया है. फिलहाल किसी के घायल होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है. दरअसल, बीते दिन सीएम नीतीश सबसे पहले पावापुरी गए थे. वहां से सिलाव होते हुए उन्हें राजगीर जाना है. इसी दौरान वे सिलाव के गांधी हाईस्कूल में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि जब स्कूल में बने पंडाल में सीएम नीतीश करीब 250 लोगों से आवेदन ले रहे थे, तभी अचानक पंडाल में बनाए गए मंच के पीछे धमाका हुआ. धमाके की आवाज के बाद भगदड़ मच गई.
पहले भी देखी गई है खामी
सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी उनकी सुरक्षा में खामी देखी जा चुकी है. इससे पहले 27 मार्च को पटना के बख्तियारपुर में नीतीश कुमार के साथ धक्का-मुक्की की गई थी और उन्हें मुक्का मारने की बात सामने आई थी. पिछले कुछ दिनों से सीएम नीतीश लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे रहे हैं, इसी सिलसिले में वो नालंदा में थे, जहां बम फूटने की घटना हुई. हालांकि सीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़िएः Manhani Case: मुश्किल में राहुल गांधी, सुशील मोदी ने दर्ज कराया आपराधिक मानहानि केस