Sonia Gandhi ने किया लालू यादव को फोन, मदन मोहन झा बोले-गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं
Advertisement

Sonia Gandhi ने किया लालू यादव को फोन, मदन मोहन झा बोले-गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं

कांग्रेस महासचिव प्रभारियों की बैठक में दिल्ली पहुंचे बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा, 'फिलहाल गठबंधन पूरी तरह से टूट चुका है. आज जो स्थिति है उसमें गठबंधन की कहीं से भी कोई गुंजाइश नहीं है. केवल गठबंधन के टूटने की बात नहीं है, दूरी भी काफी बढ़ गई है.' 

Sonia Gandhi ने किया लालू यादव को फोन. (फाइल फोटो)

Patna: आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन के टूटने की खींचतान के बीच, बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने कहा कि अब गठबंधन के सारे रास्ते बंद हो गए हैं, आरजेडी गलत बयानबाजी करती है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से फोन पर बातचीत की है.

'गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं'
कांग्रेस महासचिव प्रभारियों की बैठक में दिल्ली पहुंचे बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा, 'फिलहाल गठबंधन पूरी तरह से टूट चुका है. आज जो स्थिति है उसमें गठबंधन की कहीं से भी कोई गुंजाइश नहीं है. केवल गठबंधन के टूटने की बात नहीं है, दूरी भी काफी बढ़ गई है. हमारी ओर से अब सारे रास्ते बंद हैं, आरजेडी गलत बयानबाजी करती है. आगे क्या होगा इसका फैसला आलाकमान करेगा.'

ये भी पढ़ें- Bihar By Election: मैदान में उतरने से पहले लालू पर प्रहार तेज, JDU बोली-अपने पशु चारे की रक्षा स्वयं करें

'दोनों की स्थिति कमजोर थी, दोनों हारे'
आरजेडी की ओर से उपचुनाव में पहले उम्मीदवार उतारने और लालू यादव के इस बयान 'अगर कांग्रेस को चुनाव लड़ने दिया जाता तो जमानत जप्त हो जाती', पर झा ने कहा, 'कुशेश्वर स्थान में हारे हम छह हजार वोट से और तारापुर में हारे सात हजार वोट से, उनकी (आरजेडी) स्थिति मजबूत है तो वो सात हजार वोट से हार गए, ये कैसे हो सकता है? दोनों की स्थिति कमजोर थी, दोनों हारे.'

'अकेले दम पर नंबर वन पार्टी बनेगी Congress'
उन्होंने कहा कि अब कभी भी आरजेडी और कांग्रेस साथ नहीं होंगे. अकेले दम पर बिहार में कांग्रेस नंबर वन पार्टी बनेगी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस मजबूती से बिहार में खुद को खड़ा करेगी. आरजेडी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'उस दल में दो-तीन नेताओं को छोड़ दें तो कुछ है क्या, कुनबा ही साफ हो जाएगा.'

'कांग्रेस की मदद से सत्ता में आई RJD'
वहीं, लालू यादव की ओर से बिहार प्रभारी भक्तचरण दास (Bhakta Charan Das) के लिए अपशब्द का प्रयोग किए जाने को लेकर मदन मोहन झा ने कहा, 'केंद्रीय राजनीति में हम इनका (लालू यादव) स्वागत करते हैं, लेकिन बिहार के किसी भी नेताओं को इस तरह से कहना उचित नहीं है. आरजेडी नेता को यह समझ लेना चाहिए कि बिना कांग्रेस के कुछ भी नहीं हो सकता है. आरजेडी जब भी सत्ता में आई है तो कांग्रेस की मदद से ही आई है. आगे जब कांग्रेस मदद करेगी तभी वे सत्ता में आ पाएंगे.'

'बेहद दुखी है आलाकमान'
मदन मोहन झा ने कहा कि लालू प्रसाद ने ये जो बिहार कांग्रेस प्रभारी के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया है, इससे आलाकमान भी बेहद दुखी है.

ये भी पढ़ें- Bihar By-Election में गरजेंगे लालू, जानिए क्या है उनकी रैलियों का पूरा शेड्यूल

Sonia Gandhi ने किया लालू यादव को फोन
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मंगलवार को फोन पर बातचीत की है. सोनिया गांधी ने पार्टी महासचिवों, राज्य प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में लालू यादव के बयान पर चर्चा करने के बाद उनको को फोन किया और बातचीत की. हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि दोनों शीर्ष नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई है?

गौरतलब है कि दोनों शीर्ष नेताओं के बीच ये बातचीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के बयान के बाद आरजेडी और कांग्रेस में खींचतान बढ़ गई है. कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने साफ तौर पर कहना शुरू कर दिया है कि आरजेडी से कांग्रेस का गठबंधन अब नहीं रहेगा.

(इनपुट- आईएएनएस)

Trending news