Trending Photos
पटनाः Budh Aaditya Yog: मई का महीना वृषभ राशि के लिए बेहद खास साबित होने जा रहा है. इसमें भी 15 मई की तारीख बहुत महत्वपूर्ण होगी. इस महीने दो महत्वपूर्ण ग्रह वृषभ में राशि में आने वाले हैं और उनकी युति होगी. राशि परिवर्तन करते हुए दोनों ग्रह अपना प्रभाव दिखाएंगे.
सूर्य देव करेंगे गोचर
वृषभ राशि में बुद्धि के देवता बुध 10 मई, 2022 को शाम 04 बजकर 45 मिनट पर वक्री हो चुके थे. 13 मई शुक्रवार को यानी आज बुध ग्रह स्थान परिवर्तन करते हुए 13 मई, 2022 की दोपहर 12 बजकर 56 मिनट पर वृषभ राशि में ही अस्त हो गए हैं. इसके बाद सूर्य देव भी 15 मई, रविवार की सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर अपना गोचर वृषभ राशि में ही करते हुए, वहां मौजूद बुध के साथ युति करेंगे. ज्योतिष में बुध और सूर्य की युति से “बुध आदित्य योग” का निर्माण होता है.
पड़ेगा अनुकूल प्रभाव
15 मई को सूर्य वृष राशि में प्रवेश करेंगे जिसमें चंद्रमा पहले से ही विद्यमान है. सूर्य को मान-सम्मान और प्रतिष्ठा का स्वामी कहा जाता है. बुद्ध को बुद्धि, धन, वैभव, ऐश्वर्य और व्यापार का दाता कहा जाता है. इन दो श्रेष्ठ राशियों का एक ही राशि में गोचर जन जीवन को प्रभावित करने वाला है. बुध और सूर्य की युति से बनने वाले बुधादित्य राजयोग से कुछ लोगों पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा.
कर्क राशि: आपके लिए बुधादित्य योग का निर्माण शुभ फलदायी साबित हो सकता है. इस दौरान आपकी आय में वृद्धि हो सकती है. साथ ही इनकम के नए- नए स्त्रोत भी बनेंगे. व्यवसायिक नए संबंध बन सकते हैं. साथ ही व्यापार में मुनाफा अच्छा होगा. साथ ही मिथुन राशि पर व्यापार के दाता बुध देव का आधिपत्य है. इसलिए आप लोगों को इस समय व्यापार में विशेष धनलाभ हो सकता है.
सिंह राशि: आपकी राशि से बुधादित्य योग का निर्माण दशम भाव में हुआ है. इसलिए इस दौरान आपके मान- सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कारोबार में आपको इस दौरान अच्छा धनलाभ हो सकता है. इस समय आपको राजनीति में भी सफलता मिल सकती है. मतलब कोई पद भी आपको मिल सकता है. साथ ही शेयर बाजार में भी आपको फायदा हो सकता है.
मिथुन राशि: आपके लिए बुधादित्य योग का निर्माण लाभप्रद साबित हो सकता है. क्योंकि बुधादित्य योग का निर्माण आपके दूसरे भाव में हुआ है. जिन लोगों का करियर वाणी से संबंधित से उनको भी यह समय शानदार रहने वाला है. वाहन और जमीन, जायदाद के क्रय- विक्रय के लिए समय अच्छा है. राजनीति में सफलता मिल सकती है और कोई पद आपको मिल सकता है. वहीं मिथुन राशि पर बुध ग्रह का आधिपत्य है और यह योग बुध और सूर्य की युति से ही बन रहा है. इसलिए आपको यह योग शुभफल दायी साबित हो सकता है.
ये भी पढ़िये: Delhi Fire Break out in Mundka: मुंडका में लगी भीषण आग, 27 की जलकर हुई मौत