CM नीतीश कुमार के 'ड्रीम यूनिवर्सिटी' की स्थिति 'खराब', जानिए क्या है वजह
Advertisement

CM नीतीश कुमार के 'ड्रीम यूनिवर्सिटी' की स्थिति 'खराब', जानिए क्या है वजह

यूनिवर्सिटी को जमीन तो आवंटित कर दी गई है लेकिन जमीन पर काम कब शुरू होगा, कब तक बिल्डिंग तैयार होगी इसका जवाब विश्वविद्यालय प्रशासन के पास नहीं है. दरअसल, यूनिवर्सिटी को अपनी बिल्डिंग बनाने के लिए मीठापुर स्थित पुराने बस स्टैंड में जगह दी गई है. अब तक शिक्षा विभाग के पास ये बहाना था कि मीठापुर से गाड़ियों की आवाजाही होती है, एक बार मीठापुर बस स्टैंड शिफ्ट हो जाएगा तो फिर निर्माण का काम शुरू होगा. वहीं, मीठापुर स्थित पुराने बस स्टैंड को शिफ्ट हुए तीन महीने से अधिक का वक्त हो चुका है, जमीन पूरी तरह वीरान है लेकिन अभी तक यहां निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है.

CM नीतीश कुमार के 'ड्रीम यूनिवर्सिटी' की स्थिति 'खराब'. (फाइल फोटो)

Patna: राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 30 जुलाई 2018 को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University) का उद्घाटन किया था. उद्घाटन समारोह के दौरान सीएम ने इस यूनिवर्सिटी को अपनी ड्रीम यूनिवर्सिटी बताया था. 

इस दौरान सीएम ने कहा था कि यूनिवर्सिटी को किसी भी तरह की कमी संसाधन या दूसरे मामलों में नहीं होगी लेकिन जिस यूनिवर्सिटी को सीएम अपनी ड्रीम यूनिवर्सिटी बता रहे हैं वो पिछले तीन सालों से एक छोटी सी बिल्डिंग में चल रही है. यूनिवर्सिटी को अपने विस्तार, विषयों की पढ़ाई के लिए एक बड़ी जगह की तलाश है. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (Aryabhatta Knowledge University) के तर्ज पर ही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को बड़ी जगह की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें- बिहार में अब नहीं चलेंगी दूसरे राज्यों की गाड़ियां, परिवहन विभाग ने जारी किया ये जरूरी निर्देश

कब तैयार होगी बिल्डिंग?
यूनिवर्सिटी को जमीन तो आवंटित कर दी गई है लेकिन जमीन पर काम कब शुरू होगा, कब तक बिल्डिंग तैयार होगी इसका जवाब विश्वविद्यालय प्रशासन के पास नहीं है. दरअसल, यूनिवर्सिटी को अपनी बिल्डिंग बनाने के लिए मीठापुर स्थित पुराने बस स्टैंड में जगह दी गई है. अब तक शिक्षा विभाग के पास ये बहाना था कि मीठापुर से गाड़ियों की आवाजाही होती है, एक बार मीठापुर बस स्टैंड शिफ्ट हो जाएगा तो फिर निर्माण का काम शुरू होगा. वहीं, मीठापुर स्थित पुराने बस स्टैंड को शिफ्ट हुए तीन महीने से अधिक का वक्त हो चुका है, जमीन पूरी तरह वीरान है लेकिन अभी तक यहां निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है.

'गंभीरता से काम कर रहा उच्च शिक्षा विभाग'
वहीं, मामले को लेकर उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक प्रोफेसर रेखा कुमारी कहती हैं, मौजूदा वित्तीय वर्ष के आखिर तक निर्माण शुरू हो जाएगा. विश्वविद्यालय को लेकर उच्च शिक्षा विभाग गंभीरता से काम कर रहा है. 

ये भी पढ़ें- सैलानियों से गुलजार हुआ Valmiki Tiger Reserve, लोग बता रहे 'बिहार का कश्मीर'

कहां तक पहुंचा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को जमीन मिलने और इस पर काम शुरू होने का मामला-

  • सरकार की मंशा पूरे मीठापुर परिसर को एजुकेशन हब के रूप में तब्दील करने की है.
  • यहां पर कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर की यूनिवर्सिटी का निर्माण हुआ है.
  • पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को यहां करीब 7 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई.
  • पहले जिला प्रशासन बस स्टैंड को बैरिया में शिफ्ट करने का हवाला दे रहा था लेकिन बस स्टैंड बैरिया काफी पहले शिफ्ट हो चुका है, बावजूद इसके अब तक विश्वविद्यालय को जमीन का पजेशन नहीं मिला है.
  • जमीन का पजेशन का मामला कभी जिला प्रशासन की सुस्ती तो कभी पटना मेट्रो (Patna Metro) के कारण टलता रहा है.

दरअसल, पाटलिपुत्र विवि को जितनी जमीन मिलनी थी उसमें से कुछ हिस्सा पटना मेट्रो के लिए भी आवंटित किया गया है. जमीन मिलने और पैसा आवंटन के बाद यहां ग्राउंड के साथ 8 मंजिली बिल्डिंग बनाई जाएगी.

Trending news