CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने भी इंजीनियरिंग की है और हमें सेवा का अवसर मिला है. नीतीश कुमार ने अपील की इंजीनियरों को काम की भी निगरानी करनी चाहिए.
Trending Photos
पटनाः CM Nitish Kumar:सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार आईटीआई के नए भवनों का उद्घाटन किया. 417 करोड़ की लागत से अलग-अलग जिलों में तैयार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इंजीनियर्स की नई पीढ़ी गढ़ने के लिए तैयार हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि,पिछले कुछ सालों में भवन निर्माण विभाग ने तेजी से बिल्डिंग बनाई है. अब तो शिक्षा,स्वास्थ्य और पुलिस के लिए अलग से ही इमारतों के निर्माण के लिए एजेंसी बना दी गई है.
रोजगार सृजन की है कोशिश
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने भी इंजीनियरिंग की है और हमें सेवा का अवसर मिला है. नीतीश कुमार ने अपील की इंजीनियरों को काम की भी निगरानी करनी चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी कोशिश बिहार के अलग-अलग जिलों में रोजगार सृजन की है. इसी कड़ी में पटना में सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, बापू सभागार, ज्ञान भवन और भूकंप रोधी पटेल भवन को बनाया गया है. राजगीर में स्पोर्ट्स एकेडमी बनाई जा रही है.
तेज होगी परियोजनाओं की रफ्तार
पटना में साइंस सिटी का निर्माण हो रहा है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कुछ परियोजनाओं की रफ्तार थोड़ी धीमी है जिसे तेज किया जाना चाहिए. पटना में साइंस सिटी के निर्माण की रफ्तार तेज की जाए. राजगीर खेल अकादमी का निर्माण में तेजी लाई जाए. नीतीश कुमार ने कहा कि साल 2012 में मधुबनी में एक दौरे के क्रम में मिथिला चित्र कला संस्थान बनाने की घोषणा की थी. खुशी है कि आज ये बनकर तैयार हो गया है. अब यहां से चित्रकला कोर्स में छात्रों को डिग्री मिलेगी.
नए सभागारों का हो रहा है निर्माण
नीतीश कुमार के मुताबिक, बेतिया और मोतिहारी में सभागार बन चुका है और मुजफ्फरपुर में भी ऐसा ही निर्माण हो रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि, जल जीवन हरियाली हमारा मकसद है. इसलिए प्रदूषण रोकने की दिशा में सरकारी इमारतों में ईंट की जगह फ्लाई एस का इस्तेमाल हो रहा है. हालांकि आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आईटीआई भवनों का उद्घाटन ही था. इसी कड़ी में बांका स्थित महिला आईटीआई और बौंसी आईटीआई, मुंगेर के तारापुर में आईटीआई परिस में सौ-सौ बेड के नवनिर्मित छात्रावास का उद्घाटन किया गया.
यह भी पढ़िएः BPSC Headmaster Recruitment 2022: प्रधान शिक्षक की नियुक्ति के लिए मिले पद से 2.6 गुना ज्यादा आवेदन