Trending Photos
पटनाः भोजपुरी सिनेमा की सुपरहॉट, ग्लैमरस और बोल्ड अभिनेत्री डिंपल सिंह की अदाएं और उनका अंदाज ऐसा की उन्होंने दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है. डिंपल सिंह पवन सिंह और रितेश पांडे जैसे भोजपुरी अभिनेता और सिंगर के साथ कई वीडियो में काम कर चुकी हैं और जमकर हंगामा मचाया है.
अभी हाल में हीं ‘ननदी के कदी बियाह राजा जी’ वीडियो सॉन्ग डिंपल सिंह का रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इसी गाने ‘ननदी के कदी बियाह राजा जी’ के ऑडियो पर रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर डिंपल सिंह ने पोस्ट किया है जिसमें वह जोरदार ठुमका लगाती नजर आ रही हैं और फैंस उनके इस डांस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. उनका यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में डिंपल सिंह बेहतरीन नजर आ रही हैं. इस वीडियो को रिलीज करते हुए डिंपल सिंह ने इसपर रील बनाने का चैलेंज भी दिया है.
इस वीडियो में डिंपल सिंह के डांस मूव्स और ठुमके देखकर उनके चाहनेवाले फिदा हुआ जा रहे हैं और जमकर उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. वहीं उनके प्रशंसक उनके डांस की तारीफ करने के साथ उनकी शादी को लेकर भी सवाल पूछ रहे हैं.
‘ननदी के कदी बियाह राजा जी’ गाने के वीडियो को डिंपल सिंह के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जहां यह पहले ही हंगामा मचा चुका है. इस गाने के वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने को खुशबू तिवारी केटी ने गाया है. जबकि इसके बोल यादव राज ने लिखे हैं और म्यूजिक सतेंद्र जी ने दिया है. वीडियो को पवन पाल ने डायरेक्टर किया है.
ये भी पढ़ें- MMS कांड से चर्चा में आई त्रिशाकर मधु का यह सोशल मीडिया वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि डिंपल सिंह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने अपने दबंग अंदाज में एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह जिन्स और टॉप पहने बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके प्रशंसकों को उनका यह अंदाज भी काफी भा रहा है.