बिहार के दूसरे बड़े शहर भागलपुर के आसपास रहनेवाले लोगों के लिए एक खुशी की खबर आ रही है. भागलपुर और आसपास के लोगों को जल्द एयरपोर्ट का तोहफा मिलनेवाला है. भागलपुर और आसपास के लोग इस सेवा के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.
Trending Photos
पटनाः Bhagalpur Airport: बिहार के दूसरे बड़े शहर भागलपुर के आसपास रहनेवाले लोगों के लिए एक खुशी की खबर आ रही है. भागलपुर और आसपास के लोगों को जल्द एयरपोर्ट का तोहफा मिलनेवाला है. भागलपुर और आसपास के लोग इस सेवा के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अभी प्राप्त सूचना के अनुसार भागलपुर हवाई अड्डा से जल्द ही घरेलू हवाई सेवा की शुरुआत की जाएगी.
30 सीटर विमान उड़ाने की तैयारी
वर्तमान भागलपुर हवाई अड्डा काफी समय से केवल भूमि अधिग्रहण कर पड़ा है. इसपर लंबे समय से विमान सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी. अब यहां से 30 सीटर विमान उड़ाने की तैयारी की जा रही है. खबरों की मानें तो राइप एयरलाइंस की टीम ने यहां से सेवा की शुरुआत करने की कवायद शुरू की है. भागलपुर पहुंचकर राइप एयरलाइंस की टीम ने जिला प्रशासन से इसके बावत मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें- आखिर किसने बिहार के इस शिक्षा के मंदिर को मिटाकर उसके ऊपर भर दी थी मिट्टी
मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार
हालांकि यहां से विमान सेवा शुरू करने से पहले यहां फ्यूल पंप की व्यवस्था जरूरी होगी. इसको लेकर केंद्रीय नागरिक विमानन व उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को रिपोर्ट सौंपी जानी है. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद ही भागलपुर से हवाई सेवा शुरू की जाएगी.
3 मई को शुरू हो सकती है हवाई सेवा
भागलपुर एयरपोर्ट से अभी घरेलू विमान सेवा शुरू करने पर ही विचार किया जा रहा है. भागलपुर से पहले दिल्ली, कोलकाता और पटना के लिए हवाई सेवा शुरू करने पर विचार हो रहा है. इसके बाद धीरे-धीरे अन्य शहरों तक भी हवाई सेवा का विस्तार किया जाएगा. माना जा रहा है कि 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन भागलपुर एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत हो सकती है.