बिहार के बेतिया में तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने 7 को रौंदा, तीन की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1210979

बिहार के बेतिया में तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने 7 को रौंदा, तीन की मौत

Bettiah Accident​: चौटरवा के थाना प्रभारी सुरेश यादव ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की गति इतनी तेज थी कि सात लोगों को रौंदते हुए घर में जा घुसी. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित ब्रेजा कार सड़क किनारे एक घर में घुस गई. इस दुर्घटना में घटनास्थल पर दो बच्चे और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, एक ब्रेजा कार मंगलवार की सुबह बेतिया से बगहा की ओर जा रही थी, तभी बहुअरवा गांव के पास चालक का कार पर से नियंत्रण हट गया और सड़क किनारे बने एक घर में जा घुसी.

कार ने सात लोगों को रौंदा
चौटरवा के थाना प्रभारी सुरेश यादव ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की गति इतनी तेज थी कि सात लोगों को रौंदते हुए घर में जा घुसी. इस घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें-बिहार: दरभंगा में मोहल्लेवालों का तालिबानी फैसला, मां को दी बेटों की करतूत की सजा

तीन की हुई मौत
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नीरज (7), करिश्मा (8) और मतीसरा (55) के रूप में की गई है. इस दुर्घटना में घायल चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमे दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं, पुलिस उन्हे समझाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें-Bihar: मधेपुरा में हेडमास्टर चंद्रिका देवी की हत्या की वजह का हुआ खुलासा, एक गिरफ्तार

(आईएएनएस)

Trending news