Purnia crime: पति ने पत्नी की हत्या कर फांसी के फंदे से लटकाया शव, आरोपित ने आत्म हत्या का रूप देने का किया प्रयास
Advertisement

Purnia crime: पति ने पत्नी की हत्या कर फांसी के फंदे से लटकाया शव, आरोपित ने आत्म हत्या का रूप देने का किया प्रयास

Purnia crime: पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षे6 के ग्राम पंचायत बोजगांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटकाकर आत्म हत्या का रूप देने का प्रयास किया. मृतिका नातिका (25) के पति मोहम्मद फैय्याज पिता असफाक ग्राम पंचायत बोजगांव वार्ड में नंबर तीन थाना जलालगढ़ का रहने वाला है. मृतिका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग और मारपीट का आरोप लगाकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है.

Purnia crime: पति ने पत्नी की हत्या कर फांसी के फंदे से लटकाया शव, आरोपित ने आत्म हत्या का रूप देने का किया प्रयास

पूर्णियाः Purnia crime: पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षे6 के ग्राम पंचायत बोजगांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटकाकर आत्म हत्या का रूप देने का प्रयास किया. मृतिका नातिका (25) के पति मोहम्मद फैय्याज पिता असफाक ग्राम पंचायत बोजगांव वार्ड में नंबर तीन थाना जलालगढ़ का रहने वाला है. मृतिका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग और मारपीट का आरोप लगाकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित फैय्याज को गिरफ्तार कर लिया है.

दहेज की मांग कर बहन को परेशान करते थे ससुराल वाले
मृतिका के भाई शरीफउल ने बताया कि बहन नातिका के ससुराल वाले हमेशा दहेज की मांग कर बहन को परेशान किया करते थे. जब बहन दहेज का विरोध करती थी तो पति फैय्याज और उसके परिवार के सदस्य उसके साथ मारपीट करते थे. रोज -रोज लड़ाई झगड़े के चलते बहन कुछ दिनों के लिए अपने मायके चली आई. कुछ दिनों तक बहन मायके में आराम से रह रही थी. दो चार दिन बाद फैय्याज मयाके आता है और जबरन बहन नातिका को अपने साथ घर ले जाता है.

फांसी के फंदे पर शव लटकार आत्म हत्या का दिया रूप
मृतिका के भाई शरीफउल ने बताया कि ससुराल वाले कई दिनों से बहन के साथ मारपीट कर रहे थे. बहन हमेशा उनकी मार झेलती रही, लेकिन किसी ने भी एक न सुनी. मंगलवार को पति फैय्याज ने बहन नातिका को मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया. आरोपित ने पहले पुलिस को आत्म हत्या के बारे में बताया. कि उसकी पति ने हात्म हत्या कर ली है. लेकिन मायके पक्ष के बयान पर केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़िए- Indian Railways Vacancy 2022: रेलवे एक साल में डेढ़ लाख से अधिक लोगों की करेगा भर्ती, जानिए ऑनलाइन प्रक्रिया

Trending news