Trending Photos
Patna:Koilvar Bridge: 266 करोड़ की लागत से बने कोईलवर के नए सिक्स लेन पुल का उद्घाटन आज दोपहर 12:30 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी और ऊर्जा एवम नवीनीकरण मंत्री राजकुमार सिंह ने किया. आरा पटना मुख्य मार्ग पर स्थित पुल के पहले मार्ग को सजाया गया था. भोजपुर जिले सहित बिहार के कोने कोने में और पुल के अप्रोच रोड पर दर्जनों होर्डिंग पोस्टर आदि लगाए गए थे. इस उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निजी कारणों के चलते शामिल नहीं थे.
266 करोड़ की लागत से तैयार हुआ पुल
पुल का लोकार्पण आज सड़क परिवहन तथा राजमार्ग एवं सूक्ष्म लघु और मध्यम उधम भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ,भारत सरकार के ऊर्जा एवम नवीनीकरण मंत्री राजकुमार सिंह,सहित कई अन्य मंत्री उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित रहें. 266 करोड़ की लागत से एन एच 30 के कोईलवर में सोन नदी पर बने अपस्ट्रीम पुल का लोकार्पण दोपहर 12:30 बजे किया गया.
कई मंत्री रहे शामिल
एनएच 30 के कोईलवर सोन नदी पर बने पुल के शेष तीन लेन का उद्घाटन माननीय मंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग , नितिन गडकरी जी एवं माननीय ऊर्जा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, आर के सिंह आज दोपहर 12:30 बजे कोइलवर सोन पुल के पास किए एवं इसे राष्ट्र को समर्पित किया गया. इस उद्घाटन समारोह की भव्य तैयारी जिला प्रशासन और पथ निर्माण विभाग द्वारा किया गया था. समारोह स्थल पर भव्य पंडाल और हर जगह पोस्टर बैनर लगाए गए थे. यही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए भी तैयारी की गई थी, ताकि इस उद्घाटन समारोह के दौरान सभी माननीय मंत्री समारोह का हिस्सा बने रहें. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की थी.
निजी कारणों के चलते सीएम नीतीश नहीं हुए शामिल
वहीं हाल ही में कोइलवर पुल के उद्घाटन को लेकर जगह-जगह पोस्टर लगवाए गए थे, लेकिन उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर नहीं थी. जिसके कारण विवाद हो गया था. बाद में पुराने पोस्टर को हटा कर नए पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें नीतीश कुमार की तस्वीर भी लगाई गई थी. इस विवाद के बाद बिहार के पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने उत्साह में गलत पोस्टर लगा दिए, जिसके बाद उन्हें हटाया गया और आधिकारिक रूप से नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ पोस्टर लगाए गए हैं. नए पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ नितिन गडकरी और सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई है. निजी कारणों से इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं हो पाए.
बिहार के कोईलवर में NH-30(922) पर 266 करोड़ रुपये की लागत से बने डाउनस्ट्रीम 1.5 कि.मी. लम्बे 3-लेन पुल का लोकार्पण। #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/5dKJqX7RIt
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 14, 2022
ट्रैफिक से लोगों को मिलेगी राहत
सोन नदी पर बने इस पुल पर वाहनों की आवा-जाही 10 दिसंबर 2020 से चल रही है. फिलहाल प्रशासन की तरफ से आरा की ओर से वाहनों को पटना की तरफ जाने की इजाजत थी. वहीं पुराने पुल के जरिये ही पटना की तरफ से वाहनों को आरा की ओर जाने दिया जा रहा था. इस पुल के निर्माण के बाद ट्रैफिक जाम से लोगों को काफी राहत मिलेगी.