Koilvar bridge: कोइलवर में बने नए पुल का उद्घाटन करेंगे नितिन गडकरी, CM नीतीश कुमार नहीं होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1184364

Koilvar bridge: कोइलवर में बने नए पुल का उद्घाटन करेंगे नितिन गडकरी, CM नीतीश कुमार नहीं होंगे शामिल

Koilvar bridge: कोइलवर में बने नए पुल का उद्घाटन शनिवार 14 मई को केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा किया जाएगा. यह पुल करोड़ों रूपये की लागत से तैयार किया गया है. मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस पुल का उद्घाटन करेंगे.

(फाइल फोटो)

Patna:Koilvar bridge: कोइलवर में बने नए पुल का उद्घाटन शनिवार 14 मई को केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा किया जाएगा. यह पुल करोड़ों रूपये की लागत से तैयार किया गया है. मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस पुल का उद्घाटन करेंगे. पुल के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे, क्योंकि 14 मई के दिन ही मुख्यमंत्री की पत्नी की पुण्यतिथि है. नीतीश कुमार पुण्यतिथि के लिए बीघा के लिए रवाना हो चुके हैं. पथ निर्माण मंत्री ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के द्वारा उन्हें प्रतिनिधि के तौर पर इस उद्घाटन समारोह में शामिल किया गया है. 

266 करोड़ की लागत से तैयार हुआ पुल
कोइलवर पर पुल बनने से पटना और आरा के लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा. पटना से आरा के बीच बने पुराने पुल पर वाहनों के दबाव के चलते अक्सर लोगों को जाम का सामना करना पड़ता था. जिसके बाद सोन नदी पर इस नए पुल का निर्माण करवाया गया था. जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. इस पुल की लम्बाई 1526 मीटर है और इसे 266 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा शनिवार को इस पुल का उद्घाटन किया जाएगा, जिसके बाद इसपर आवा-जाही शुरू हो जाएगी.

निजी कारणों के चलते सीएम नीतीश नहीं होंगे शामिल
वहीं हाल ही में कोइलवर पुल के उद्घाटन को लेकर जगह-जगह पोस्टर लगवांए गए थे, लेकिन उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर नहीं थी. जिसके कारण विवाद हो गया था. बाद में पुराने पोस्टर को हटा कर नए पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें नीतीश कुमार की तस्वीर भी लगाई गई थी. इस विवाद के बाद बिहार के पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने उत्साह में गलत पोस्टर लगा दिए, जिसके बाद उन्हें हटाया गया और आधिकारिक रूप से नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ पोस्टर लगाए गए हैं. नए पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ नितिन गडकरी और सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई है. 

ट्रैफिक से लोगों को मिलेगी राहत
सोन नदी पर बने इस पुल पर वाहनों की आवा-जाही 10 दिसंबर 2020 से चल रही है. फिलहाल प्रशासन की तरफ से  आरा की ओर से वाहनों को पटना की तरफ जाने की इजाजत थी. वहीं पुराने पुल के जरिये ही पटना की तरफ से वाहनों को आरा की ओर जाने दिया जा रहा था. इस पुल के निर्माण के बाद ट्रैफिक जाम से लोगों को काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़िये: Pollution in Patna: पटना में चल रही हैं डीजल बसें, हटाए जाने के फैसले के बाद भी नहीं हो रहा है अमल

Trending news