Trending Photos
Patna: लगातार बढ़ रही महगाई से लोग काफी परेशान है. हाल ही में कंप्रेस्ट नेचुरल गैस के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए गए हैं. पटना में इसकी कीमत 2.50 रुपये प्रति किलो बढ़ा दी गई है. जिसके बाद सीएनजी की कीमत 84.46 रुपये प्रति किलो हो गई है. साथ ही पीएनजी की कीमत भी दो रुपये प्रति किलो बढ़ा दी गई है.
पीएनजी में 2 रुपये और सीएनजी में 2.50 रुपये बढ़े
पीएनजी की पहले कीमत 49.87 रुपये प्रति किलो थी, दो रुपये बढ़ने के बाद 51.87 रुपये प्रति किलो हो गई है. इससे पहले भी सीएनजी और पीएनजी की कीमतों को एक मई को बढ़ाया गया था. इससे पहले सीएनजी की कीमतों में 4 रुपये प्रति किलों की बढ़ोत्तरी हुई थी, और पीएनजी की कीमतों में पांच रुपये प्रति किलो बढ़ाया गया था. गेल इंडिया का कहना है कि वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी के वजह से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी वृद्धी हुई है.
सीएनजी प्रति किलो
01 फरवरी ~ 69.96
01 अप्रैल ~ 72.96
16 अप्रैल ~ 77.96
01 मई ~ 81. 96
16 मई ~ 84. 46
पीएनजी प्रति एससीएम
01 फरवरी ~ 37.87
01 अप्रैल ~ 39.87
16 अप्रैल ~ 44.87
01 मई ~ 49.87
16 मई ~ 51.87
लागातार बढ़ती महंगाई के कारण आम लोग काफी परेशान हैं. सीएनजी, पीएनजी की कीमतों में उछाल के साथ रोज मर्रा की जरूरी चीजों की कीमतें भी बढ़ रही हैं. पिछले दस दिनों में टमाटार के दामों में भी 25 रुपये प्रति किलो बढ़ गऐ हैं. पटना के बाजारों में टमाटर की कीमत 60 से 80 रुपये प्रति किलो हो गई है.