Trending Photos
Patna: weather report: बिहार में लगातार पुरवा व पछुआ हवाओं के चलते लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बिहार के दक्षिण हिस्सों में पटना सहित ज्यादातर इलाकों में तापमान सामानय बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, बक्सर, गया और नवादा जिलों में लू चलते के पूरे आसार बने हुए है. साथ ही इन सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के उपर रहने वाला है. मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है कि दोपहर में न निकले, क्योंकि इस समय अत्याधिक धूप और लू के कारण लोगों के बीमार होने के आसार हैं.
उत्तरी हिस्सों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट
बिहार के उत्तरी हिस्सों में जिसमें पूर्वी- पश्चिमि चंपारण, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी,किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, और कटिहार में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के बाद जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. पिछले 24 घंटों में किशनगंज के ठाकुरगंज में 91.4 मिमी बारिश हुई है, साथ ही गलगलिया में 62 मिमी व तैयबपुर में 73.2 बारिश दर्ज की गई है.
गर्म हवाओं के चलते दक्षिण बिहार में बढ़ रही गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं के कारण पटना में समेत बिहार के दक्षिणी इलाकों में इसका असर देखने को मिल रहा था. गर्म हवाओं के तेज होने के कारण लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही थी. अगले दे दिनों में पुरवा हवाओं के मजबूत होने से गर्म हवाओं का असर कम हो सकता है और तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकता है. फिलहाल पटना के साथ साथ बिहार के दक्षिण हिस्सों में उमस भरी गर्मी बनी हुई है.
लू के कारण बक्सर में रहा तापमान अधिक
पटना में फिलहाल तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा सोमवार के दिन बक्सर में सबसे अधिक 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. साथ ही औरंगाबाद में पिछले 24 घंटों में तापमान में हल्की गिरावट देखी गई, सोमवार के दिन औरंगाबाद का तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. वहीं बिहार के उत्तरी क्षेत्रों में बारिश के बाद मौसम ठंडा बना हुआ है. किशनगंज के ठाकुरगंज में 91.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई हैं.
अधिकतम तापमान
बक्सर 45.2
पटना 39.4
सारण 38.3
वैशाली 38.4
नालंदा 41.5
बेगूसराय 37.8
सहरसा 38.5
भागलपुर 38.0
बांका 40.8
सबौर 38.7
कटिहार 35.8