Gayaji festival: गयाजी महोत्सव के आयोजन पर किया गया उद्धघाटन कार्यक्रम, 8 योजनाओं का हुआ शुभारंभ
Advertisement

Gayaji festival: गयाजी महोत्सव के आयोजन पर किया गया उद्धघाटन कार्यक्रम, 8 योजनाओं का हुआ शुभारंभ

Gayaji festival: गयाजी महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की. कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता व सुंदरता को लेकर संकल्प लिया गया है.

Gayaji festival: गयाजी महोत्सव के आयोजन पर किया गया उद्धघाटन कार्यक्रम, 8 योजनाओं का हुआ शुभारंभ

Gayaji festival: गयाजी महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम आयोजित किया गया.  इस कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की.  कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता व सुंदरता को लेकर संकल्प लिया गया है. 

नगर निगम के द्वारा निर्मित योजनाओं का हुआ उद्धघाटन
वहीं गयाजी महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने आए उद्धघाटनकर्ता बिहार के उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने नगर निगम के द्वारा निर्मित सम्राट अशोक भवन सहित विभिन्न योजनाओं का उद्धघाटन किए. वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन गया शहर के नगर निगम परिसर में निर्मित सम्राट अशोक भवन के सभागार में आयोजित किया गया. आयोजित कार्यक्रम में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, वजीरगंज विधायक बीरेंद्र सिंह , पूर्व सांसद हरि माँझी सहित कई लोग शामिल हुए. 

नगर निगम की 8 योजनाओं का शुभारंभ
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया. वंही कार्यक्रम के दौरान समेकित कचरा प्रसंस्करण केंद्र, सीताकुंड सौंदर्यीकरण अटल बिहारी भाजपाई बस स्टैंड सहित 33.18 करोड़ की लागत से निर्माण कराया गया है. योजनाओं का उद्धघाटन किया. वहीं इस अवसर पर उन्होंने बताया कि गया नगर निगम की 8 योजनाओं का 33.18 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ किया गया है. 

861 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी इलाकों के लाभार्थियों को प्रथम और दूसरी किस्त और निर्मित घर की चाभी को सौंपी है. सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के लिए आज हमने उस का शुभारंभ किया है. जिसका सीधा अनुसरण नगर निगम के अधिकारी कर सकेंगे और कौन-से घर से कचरा नहीं उठा है, उसको कैच करेंगे. वहीं उन्होंने गयाजी की मांग को लेकर कहा कि वास्तव में जो मांग है उसे पूरा करना हम लोग का दायित्व हैं.

यह भी पढ़े- Gayaji festival: गयाजी महोत्सव का दूसरा दिन, अनूप जलोटा समेत कई कलाकारों ने की शिरकत

Trending news