Lalu Yadav: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत में सुधार आ रहा है. उनके जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने के लिए बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भगवान की शरण का सहारा लिया है.
Trending Photos
पटनाः Lalu Yadav: बीते रविवार से राष्ट्रीय जनता दल के नेता प्रमुख लालू यादव अस्पताल में भर्ती है. फिलहाल उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ है. लेकिन अभी भी दिल्ली स्थित एम्स में डॉक्टरों की निगरानी में है. लालू के स्वास्थ को लेकर हर कोई चिंतित है. वहीं लालू यादव के बड़े बेटे व बिहार के पूर्व स्वास्थय मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने पिता के जल्द स्वस्थ होने और घर वापस लौटने के लिए भागवान की शरण का सहारा लिया है.
तेज प्रताप यादव ने भगवान से की प्रार्थना
अपने पिता के जल्द स्वस्थ होने को लेकर तेज प्रताप यादव ने भगवान से प्रार्थना की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइये......आप है तो सब है...... प्रभु मैं आपकी शरण में हूं, तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते... मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं... ना राजनीति और ना कुछ और... बस मेरे पापा और सिर्फ पापा...' अपने इस इमोशनल ट्वीट में तेज प्रताप ने खुद को राजनीति से दूर जाने तक की बात कही है.
पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइये......आप है तो सब है...... प्रभु मैं आपकी शरण मे हु,तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नही आ जाते...मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नही...ना राजनीति और ना कुछ और... बस मेरे पापा और सिर्फ पापा... pic.twitter.com/tb5EZjYVGI
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 8, 2022
बुधवार को एम्स में कराया गया था भर्ती
दरअसल, सुप्रीमों अध्यक्ष लालू यादव पहले से ही कई बीमारियों से ग्रसित हैं. बीते रविवार 3 जुलाई को वह राबड़ी देवी के आवास पर सीढ़ियों से फिसल गए थे. जिसके वजह से लालू प्रसाद के कंधे समेत तीन जगह फ्रैक्चर है, जिसका शुरुआती इलाज पटना में किया गया था. वह अपने घर में गिर गए थे, जिस वजह से उन्हें ये फ्रैक्चर हुए हैं. इसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, बेहतर इलाज के लिए उन्हें बुधवार को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया और एम्स में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत में काफी सुधार आया है.
यह भी पढ़े- Lalu Yadav Health Update: लालू यादव की सेहत पहले से बेहतर, जल्द CCU से वार्ड में होंगे शिफ्ट