Magh Purnima Upaay 2022: माघ पूर्णिमा को कीजिए ये खास उपाय तो बदल जाएगी जिंदगी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1098496

Magh Purnima Upaay 2022: माघ पूर्णिमा को कीजिए ये खास उपाय तो बदल जाएगी जिंदगी

Magh Purnima Upay: ऐसे लोग जिनका विवाह नहीं हो पा रहा है या फिर विवाह बार-बार टल जा रहा है, उन्हें इस दिन सफ़ेद वस्त्र धारण कर के भगवान शिव का जलाभिषेक और पूजा-अर्चना करना चाहिए. इससे उनके जीवन में विवाह संबंधी समस्याएं खत्म होंगी.

Magh Purnima Upaay 2022: माघ पूर्णिमा को कीजिए ये खास उपाय तो बदल जाएगी जिंदगी

पटनाः Magh Purnima Upay: माघ मास की पूर्णिमा को सनातन परंपरा में सबसे पवित्र माना गया है. यह पूर्णिमा शुद्धता और नवीनता की प्रतीक है. हृदय को पवित्र बनाने का कार्य करने वाली इस पूर्णिमा पर गंगा स्नान का बहुत महत्व है. मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से पिशाच यौनि से मुक्ति मिलती है, साथ ही तर्पण करने से पितरों का आशीष मिलता है. इस दिन अगर कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही धन, कर्ज, विवाह में बाधा जैसे संकटों से मुक्ति मिलती है. 

1. मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन धन की देवी माता लक्ष्मी जगत के पालनकर्ता भगवान श्री हरि विष्णु के साथ पीपल के पेड़ पर वास करती हैं. ऐसे में इस दिन यदि कोई जातक इस दिन एक लोटे में कच्चा दूध और बताशा डालकर पीपल पेड़ के जड़ में अर्पित करता है तो उसे रुका हुआ धन प्राप्त होता है. खासकर के ऐसे जातक जो कारोबार करते हैं उन्हें इस दिन ये उपाय जरूर आजमाना चाहिए. इससे कारोबार में मुनाफा होता है और जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

2. ऐसे लोग जिनका विवाह नहीं हो पा रहा है या फिर विवाह बार-बार टल जा रहा है, उन्हें इस दिन सफ़ेद वस्त्र धारण कर के भगवान शिव का जलाभिषेक और पूजा-अर्चना करना चाहिए. इससे उनके जीवन में विवाह संबंधी समस्याएं खत्म होंगी.

3. मान्यता है कि चंद्रमा की चांदनी रोशनी हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक होती है. खासकर के वो महिलाएं जो गर्भवती हैं उन्हें इस दिन चांदनी रात में चंद्रमा की रौशनी को अपनी नाभि पर पड़ने देना चाहिए. इससे उनका गर्भ स्वस्थ रहता है.

4. वैवाहिक जीवन में किसी वजह से तनाव बना हुआ है. उन्हें इस दिन चंद्रमा देवता को दूध का अर्घ्य देना चाहिए. इससे उनके वैवाहिक जीवन में शांति आएगी और तनाव भी कम होगा. यह कार्य पति या पत्नी में से किसी एक द्वारा भी किया जा सकता है लेकिन यदि दोनों ही इस कार्य को करें तो और भी बेहतर नतीजे मिलने की संभावना रहती है.

5. माघ पूर्णिमा के पावन दिन पर माता लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर पर 11 कौड़ियां चढ़ा कर हल्दी से तिलक लगाएं. इसके बाद अगली सुबह किसी लाल कपड़े में उन कौड़ियों को बांधकर उस स्थान पर रख दें जहां आप धन रखते हैं. माता लक्ष्मी की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो जायेगी.

6. जिनकी कुंडली में किसी प्रकार का ग्रह दोष हो तो उन्हें इस पावन दिन पीपल और नीम के त्रिवेणी के नीचे शिवाष्टक या फिर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए. इससे उनके ग्रह दोष खत्म होंगे.

7. पूर्णिमा के दिन भाग्योदय के लिए किसी कुएं में जातकों को एक चम्मच दूध डालना चाहिए. इससे उन्हें उनके जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होगी. पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी को किसी मंदिर में जाकर सुगंधित अगरबत्ती अर्पित कर उनकी पूजा करने से जातकों के आर्थिक जीवन में सुधार आता है.

Trending news