कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर म्यांमार से तस्करी किए गए सोने के बिस्किट की खेप को मुजफ्फरपुर के रास्ते बनारस ले कर जा रहे हैं, जिसके बाद एक टीम गठित कर गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा के समीप एनएच-57 पर तैनात कर दी गई.
Trending Photos
Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) मुजफ्फरपुर और कस्टम विभाग की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए के सोने के बिस्किट के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
मुजफ्फरपुर के रास्ते बनारस ले जा रहे थे सोना
जानकारी के अनुसार, कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर म्यांमार से तस्करी किए गए सोने के बिस्किट की खेप को मुजफ्फरपुर के रास्ते बनारस ले कर जा रहे हैं, जिसके बाद एक टीम गठित कर गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा के समीप एनएच-57 पर तैनात कर दी गई.
ये भी पढ़ें- 16 घंटे तक चलता रहा मौत को मात देने का तमाशा, शव के साथ की जाती रही तांत्रिक क्रियाएं
तहखाने से बरामद किए गए 35 पीस सोने के बिस्किट
वहीं, तैनात टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान प्रेस लिखी असम के निबंधित (AS 01BY 5034) एक लक्जरी कार को रोक कर तलाशी लेना शुरू किया. तलाशी के दौरान कार के इंजन के पास बने गुप्त तहखाने से 35 पीस सोने के बिस्किट बरामद किए गए.
3 तस्कर गिरफ्तार
इधर, घटना के संबंध में डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया, 'सूचना मिली थी कि एक कार में कुछ तस्कर म्यांमार से तस्करी किए गए सोने के बिस्किट की खेप को मुजफ्फरपुर के रास्ते बनारस ले कर जा रहे हैं. इसी आधार पर कार्रवाई कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.'
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में दसवीं के छात्र को स्कूल में पिस्टल लहराना पड़ा महंगा, पहुंचा जेल
लगभग 2.86 करोड़ रुपए है कीमत
बता दें कि बरामद सोने के बिस्किटों में से कई बिस्किट पर विदेशी मार्क भी अंकित पाया गया है. इतना ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत लगभग 2.86 करोड़ रुपए बताई गई है. वहीं, गिरफ्तार तीनों तस्करों ने डीआरआई टीम के समक्ष पूछताछ में बताया कि सिंडिकेट के इशारे पर यह मोटी कमीशन के लालच में तस्करी का सामान गंतव्यों तक पहुंचाते थे. तीनों तस्करों में से दो उत्तर प्रदेश के और एक दिल्ली का निवासी बताया गया है, जो पूर्व में भी सोना-चांदी और अन्य कीमती वस्तुओं की तस्करी में शामिल रहे थे.
(इनपुट- मनोज)