CM Awas Yojana: आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर मंत्री मो. जमा खान का बड़ा बयान, कहा-दोषियों को बक्शा नही जाएगा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1199379

CM Awas Yojana: आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर मंत्री मो. जमा खान का बड़ा बयान, कहा-दोषियों को बक्शा नही जाएगा

CM Awas Yojana: मुख्यमंत्री आवास योजना को लेकर अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री मो जमा खान ने बड़ा बयान दिया है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान ने कहा कि आवास योजना के घूसखोरी की जांच कराई जाएगी.

(फाइल फोटो)

Kaimur: CM Awas Yojana: मुख्यमंत्री आवास योजना को लेकर अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री मो जमा खान ने बड़ा बयान दिया है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान ने कहा कि आवास योजना के घूसखोरी की जांच कराई जाएगी. यदि इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

5लाख रुपये की मांग
भभुआ प्रखंड के अखलासपुर पंचायत में ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मुखिया प्रतिनिधि रमेश चौरसिया के द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है.  वही मुखिया प्रतिनिधि ने भभुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा पर अखलासपुर पंचायत से ₹5 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. इस मामले की जांच पड़ताल के लिए बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान कैमूर पहुंचे. उन्होंने कहा कि आवास योजना में घूसखोरी की बातें संज्ञान में आई है इसको लेकर मैं जिलाधिकारी से बात करूंगा और जांच करवाऊंगा. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा,  उसे बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

दोषियों के खिलाफ होगी जांच 
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने बताया कुछ लोगों द्वारा आवास योजना में घूसखोरी के मामले की बात बताई गई है. इसको लेकर उन्होंने खुद जिलाधिकारी से खुद बात करने की बात कही है, और साथ ही  जांच करवाने के लिए भी कहा है.  उनका कहना है कि आवास योजना में जो भी घुस लेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा. कई लोगों ने शिकायत की है कि उनसे आवास योजना के बदले घुस मांगी जा रही है. वहीं अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि मेरे पूछ जाने पर कि घुस कौन लेता है उसकी जानकारी मुझे दे तो कोई भी इस बारे में कहने को तैयार नहीं होता है. हालांकि फिर भी इस योजना के तहत जो भी बातें संज्ञान में आई है उसको लेकर जांच कराएगी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी.

रिपोर्ट- मुकुल जायसवाल

ये भी पढ़िये: Shani Jayanti Pooja Muhurt: शनि जयंती पर शुभ सर्वार्थ सिद्ध और सुकर्मा संयोग, जानिए इस बार की खास पूजा विधि

Trending news