Motihari News: मोतिहारी के कोटवा थाना पुलिस के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया और पुलिस पर अपराधियों के सरंक्षण का आरोप लगा रहे हैं.
Trending Photos
Motihari: बिहार के मोतिहारी में एक परिवार अपराधियों के आतंक से दहशत में जी रहा है. अपराधियों ने उसके एक 6 वर्षीय बेटे का अपहरण (Kidnap) कर लिया है, जबकि तीन महीने पहले अपराधियों ने उसके 10 वर्षीय बेटे की बांस से लटकाकर निर्मम हत्या (Family Living under the shadow of Terror) कर दी थी.
अपराधियों ने बच्ची को अपहरण किया
बता दें कि मामला मोतिहारी के कोटवा थाना पुलिस के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया और पुलिस पर अपराधियों के सरंक्षण का आरोप लगा रहे हैं. दरअसल, कोटवा थाना के राजपुर मठिया में तीन दिन पहले भुटेली मियां के एक 6 वर्षीय बेटे साबिर अली का अपहरण अपराधियों ने कर लिया.
थानाध्यक्ष पर पैसा लेने का आरोप
वहीं, इसको लेकर पीड़ित के परिजनों ने थाने में जाकर बच्चे की बरामदी की गुहार लगाई लेकिन कोटवा थानाध्यक्ष ने इस मामले को लेकर कोई कदम नहीं उठाया. ग्रामीणों का आरोप है कि थानाध्यक्ष नितिन कुमार ने पैसा लेकर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इससे पहले भी तीन माह पहले अपहृत बच्चे के 10 वर्षीय भाई की अपराधियों ने बांस में लटकाकर हत्या कर दी थी, उस मामले में भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
ये भी पढ़े- PM मोदी को BJP विधायक ने बताया 'भगवान विश्वकर्मा', RJD ने दी MLA को पागलखाना भेजने की सलाह
हत्या के मामले में कोई नही गिरफ्तार
साथ ही हत्या के मामले में भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई हैं. पहले पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया था लेकिन अब नाम लेकर सीधा आरोप लगा रहे हैं. बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश हैं. वहीं,पीड़ीत परिजनों को न्याय की मांग कर रहे है.
(इनपुट- पंकज)