मुकेश सहनी ने तेजश्वी यादव को कहा छोटा भाई, लालू के साथ राजनीति करने के दिए संकेत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1074732

मुकेश सहनी ने तेजश्वी यादव को कहा छोटा भाई, लालू के साथ राजनीति करने के दिए संकेत

बिहार में इस समय राजनीतिक संकट बनता दिख रहा है. राज्य में  शराबबंदी समेत दूसरे मुद्दों को लेकर बीजेपी और जदयू लगातार तकरार बढ़ रही हैं.

 (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में इस समय राजनीतिक संकट बनता दिख रहा है. राज्य में  शराबबंदी समेत दूसरे मुद्दों को लेकर बीजेपी और जदयू लगातार तकरार बढ़ रही हैं. इसी कड़ी में अब विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी भी इस मामले में आ गए हैं और उन्होंने शराबबंदी कानून पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पक्ष लिया है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दी है. 

उत्तर प्रदेश विधानसभा के 165 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद मुकेश सहनी ने प्रथम दो चरणों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की और बीजेपी को लेकर सवाल भी खड़े किये. इस दौरान उन्होंने लालू और तेजस्वी का भी समर्थन किया. 

 लालू और तेजस्वी को लेकर कही ये बड़ी बात 

लालू और तेजस्वी  को लेकर करते हुए उन्होंने कहा कि जिस दिन उनकी और लालू की विचारधारा मिल जाएगी, उस दिन वो मिलकर राजनीति करेंगे. इसके अलावा उन्होंने तेजस्वी को छोटा भाई बताते हुए कहा कि किसी को हम दोनों के रिश्ते को लेकर भ्रम में नहीं होना चाहिये. 

RJD ने साधा निशाना 

मुकेश सहनी के तेजस्वी को छोटा भाई बताने और लालू यादव के साथ मिलकर राजनीति करने की बात कहने के  बाद RJD ने इसे भुनाना शुरू कर दिया है. पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार एनडीए में सब ठीक नहीं हिया. जिस तरह से गठबंधन में बड़े दल लड़ रहे है वो छोटे दल के लिए सही नहीं है. 

 

Trending news